BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 जुलाई, 2007 को 02:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेख़ हसीना को गिरफ़्तार किया गया
शेख़ हसीना (फ़ाइल फ़ोटो)
शेख़ हसीना को उनके घर से गिरफ़्तार किया गया है
बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इस दौरान सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने उनके ढाका स्थित घर की घेराबंदी की. उसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और फिर अदालत में पेश किया गया.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी यह नहीं स्पष्ट है कि उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया.

शेख़ हसीना अवामी लीग पार्टी की नेता हैं और वो 1996 से 2001 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं थीं.

इस साल अप्रैल में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख़ हसीना के स्वदेश लौटने पर रोक लगा दी थी. इस कारण वे दो सप्ताह तक लंदन में रुकी रहीं.

लेकिन बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए अंतरिम सरकार ने उन्हें स्वदेश लौटने दिया.

इसके पहले शेख़ हसीना पर चार विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप भी लगाया गया था और यह मामला अदालत में चल रहा है.

अदालत ने तो इस मामले में शेख़ हसीना के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी किया था.हालाँकि फ़िलहाल इस पर रोक लगी हुई है.

इस साल जनवरी में अंतरिम सरकार ने चुनाव रद्द करते हुए आपातकाल लगा दिया था.

आपातकाल के दौरान सभी राजनीतिक गतिविधियों पर रोक है.

अंतरिम सरकार का कहना है कि बांग्लादेश में चुनाव 2008 के अंत तक ही हो सकते हैं.

इस बीच सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है.

सेना के समर्थन से चल रही इस सरकार ने अभी तक 150 से ज़्यादा शीर्ष राजनेताओं, नौकरशाहों और उद्योगपतियों को गिरफ़्तार किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
घर से नहीं निकल पाईं शेख़ हसीना
15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
शेख़ हसीना स्वदेश वापस लौटीं
07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
लंदन से उड़ान नहीं भर पाईं शेख़ हसीना
22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
मैं स्वदेश लौट रही हूँ:हसीना
21 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
शेख हसीना के ख़िलाफ़ वारंट पर रोक
23 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>