|
'हम किसी से हथियारों की होड़ में नहीं हैं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत किसी भी देश से हथियारों की होड़ नहीं करना चाहता है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा और हितों को चुनौती मिलने की स्थिति से निपटने के लिए ज़रूरी है कि बेहतर रक्षा प्रणाली विकसित की जाए. उन्होंने कहा कि हमारी हथियार बनाने में किसी के साथ होड़ नहीं है पर अपनी ज़रूरत के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ मानकों को ध्यान में रखते हुए हथियार प्रणाली विकसित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत देशों के बीच किसी भी तरह के मतभेद को निपटाने के लिए शांतिपूर्ण रास्ता अपनाए जाने का पक्षधर है. हालांकि उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहाँ हमारे बीच शक्ति के स्तर पर असमान संबंध हैं. हम सुरक्षा के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अस्थिर परिवेश में रहते हैं. ऐसे में एक ऐसी सुरक्षा प्रणाली की ज़रूरत होती है जो राष्ट्रीय हितों या सुरक्षा को चुनौती मिलने पर काम आ सके." शांत पड़ोस शनिवार को राजधानी दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक शांति और सौहार्दपूर्ण पड़ोस चाहते हैं. भारतीय प्रधानमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब पड़ोसी देश पाकिस्तान में लाल मस्जिद में चरमपंथियों की मौजूदगी को लेकर पिछले पाँच दिनों से लगातार सैन्य कार्रवाई जारी है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को आतंकवाद का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान के लोगों को समझ में आ रहा होगा कि कट्टरपंथ किसी भी समाज के लिए ख़तरनाक होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पहली बार आतंकवाद झेल रहा है पाक'05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद में अब तक 21 जानें गईं06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद गोलीबारी में 10 की मौत03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस आज़ादी के दिन मछुआरे होंगे रिहा04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है'16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस भारत पाक में साझा तंत्र पर सहमति 07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||