BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अप्रैल, 2007 को 16:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है'
एके एंटनी
एके एंटनी ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि "पाकिस्तान अब भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है."

उन्होंने कहा कि सेना चैन से नहीं बैठ सकती और उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा.

दिल्ली में उच्च सेना अधिकारियों के एक सम्मेलन में एंटनी ने कहा, "जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को सीमा पार से मिल रहे समर्थन में कोई बदलाव नहीं आया है. ये हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है."

एंटनी ने कहा कि भारतीय सेना को अपने रोज़मर्रा के ख़र्चों में कटौती करके ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आधुनिकतम हथियार ख़रीदने के लिए ज़्यादा पैसा उपलब्ध हो सके.

भारत पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है कि वो जम्मू कश्मीर के अलावा देश के कई हिस्सों में "आतंकवाद फैला रहा है" लेकिन पाकिस्तान ऐसे हर आरोप से इनकार करता आया है.

दोनों देशों के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं लेकिन 2004 से शांति प्रक्रिया के तहत सीमा पर संघर्ष विराम जारी है.

लेकिन भारतीय रक्षा मंत्री का कहना है कि बातचीत तब तक आगे नहीं बढ़ सकती जब तक पाकिस्तान आतंकवाद ख़त्म नहीं करता.

अहम बयान

पाकिस्तान के बढ़ते रक्षा बजट और अन्य देशों से उसे मिल रहे हथियारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से बातचीत जारी रखना चाहता है. पर साथ ही उन्होंने कहा कि ये भी ज़रूरी है कि हालात पर पैनी नज़र रखी जाए और पूरी सतर्कता बरती जाए.

एंटनी का बयान इसलिए ज़्यादा अहमियत रखता है कि सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह की अध्यक्षता में होने वाली कमांडरों की चार दिन की बैठक में दो माँगों पर विचार किया जाना है – पहली ये कि जम्मू कश्मीर में तैनात सेना कम की जाए और सियाचिन को पूरी तरह फ़ौजमुक्त कर दिया जाए.

इन दोनों ही मुद्दों पर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों की बातचीत काफ़ी आगे बढ़ी है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात कुल मिला कर नियंत्रण में हैं क्योंकि हिंसा का स्तर नीचे लाने में सुरक्षा बलों ने असरदार काम किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल के बयान पर पाकिस्तान नाराज़
15 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत पाक में साझा तंत्र पर सहमति
07 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक के बीच परमाणु समझौता
21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>