|
'सिर कटा देंगे, झुकाएँगे नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस्लामाबाद में लाल मस्जिद में मौजूद कट्टरपंथी नेता अब्दुल रशीद ग़ाज़ी ने कहा है कि वह आत्मसमर्पण करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. यह बयान ऐसे समय आया है जब सेना और छात्रों के बीच टकराव का चौथा दिन है और अब तक 19 लोगों की जानें जा चुकी हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सुरक्षा सेनाओं से कार्रवाई में ढील देने को कहा है. उनका कहना है कि वह परिसर के अंदर मौजूद लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. गृह सचिव कमाल शाह का कहना है कि अब तक 1221 लोग मस्जिद से बाहर आ चुके हैं जिनमें 426 महिलाएँ हैं. मौलाना ग़ाज़ी ने इससे पहले कहा था कि वह मस्जिद से इस शर्त पर बाहर निकल सकते हैं कि उन्हें उनकी बीमार माँ की देखभाल की अनुमति दी जाए. लेकिन मंत्रियों ने यह शर्त मानने से इंकार कर दिया तब ग़ाज़ी ने बिना शर्त बाहर निकलने से इंकार कर दिया. उनका कहना है, "हमने तय किया है कि हम शहीद हो जाएँगे लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. हम अपने सिर कटाने के लिए तैयार हैं लेकिन सिर झुकाएँगे नहीं". बुधवार को अब्दुल रशीद ग़ाज़ी के भाई मस्जिद के प्रमुख मौलाना अब्दुल अज़ीज़ को बुधवार को बुर्क़ा पहनकर भाग निकलने की कोशिश करते हुए गिरफ़्तार किया गया था. पाकिस्तान के गृहमंत्री आफ़ताब शेरपाओ के मुताबिक अबतक 740 पुरुष और 400 महिलाओं को मस्जिद से बाहर निकाला जा चुका है. माना जा रहा है कि मस्जिद परिसर में अभी भी कुछ महिलाएँ हो सकती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन यह फ़ैसला लिया गया है. मुशर्रफ़ पर हमले की ख़बर इससे पहले पाकिस्तान के कई प्राइवेट टीवी चैनलों ने ऐसी ख़बर दी थी कि शुक्रवार की सुबह सैनिक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद मुशर्रफ़ के विमान पर रॉकेट दाग़ा गया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति सुरक्षित तरीक़े से तुरबत पहुँचे जहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात की. प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निजी विमान पर कोई फ़ायरिंग नहीं हुई और वे सुरक्षित बलूचिस्तान पहुँच गए हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें लाल मस्जिद की घेराबंदी जारी05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'बच्चे नादान हैं, उन्हें बचाओ'05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस कट्टरपंथियों की कोई शर्त मंज़ूर नहीं05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस महिलाओं को निकालने के लिए... 06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ के विमान पर हमले का खंडन06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||