BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जुलाई, 2007 को 07:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जितेंद्र ने भी खेती की ज़मीन ख़रीदी

जितेंद्र
जितेंद्र राजस्थान के बूंदी ज़िले पिछले वर्ष ख़रीदी थी
महाराष्ट्र में किसानों का खेती के प्रति भले ही मोहभंग हो रहा है, लेकिन बॉलीवुड में इसके लिए ललक बढ़ती जा रही है. फ़िल्म अभिनेता जितेंद्र और उनके परिजन भी अब काश्तकार हो गए हैं.

कपूर परिवार ने राजस्थान के बूंदी ज़िले में खेती के लिए ज़मीन ख़रीदी है.

राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक जितेंद्र और उनके परिवार ने बूंदी की हिंडौली तहसील के रानीपुरा गाँव में तीन बीघा ढाई बिसवा ज़मीन ख़रीदी है.

ज़मीन का यह सौदा एक अप्रैल, 2006 को हुआ. हिंडौली तहसील के रिकॉर्ड के मुताबिक रानीपुरा के छोटूलाल ने एक लाख 30 हज़ार रुपए में इस भूमि को कपूर परिवार के नाम कर दिया.

इससे पहले फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान के कृषि योग्य भूमि ख़रीदने को लेकर काफ़ी विवादा हो चुका है. अमिताभ को तो इस मामले में मुकदमे का भी सामना करना पड़ा.

बहरहाल इस मामले में ख़रीदार के बतौर जितेंद्र उर्फ़ रवि कपूर, शोभा कपूर पुत्री गोपाल सिप्पी, तुषार कपूर और एकता कपूर का नाम दर्ज़ है.

बूंदी में नए किसान बने इन सितारों का पता कृष्णा बंगला, गुलमोहर क्रॉस रोड, मुंबई दर्शाया गया है.

सरकारी सूत्रों ने भी इस कृषि भूमि के सौदे की पुष्टि की है. इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए शोभा कपूर बूंदी के कई चक्कर लगा चुकी हैं. हालांकि बाक़ी कागज़ी कार्रवाई मुंबई में ही संपन्न कर ली गई थी.

कपूर परिवार ने ज़मीन बेचने वाले छोटूलाल को ही भूमि की देखभाल के लिए नियुक्त कर दिया है.

दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बूंदी ने हाल के वर्षो में धान की खेती से काफ़ी नाम कमाया है.

वैसे तीन बीघ ज़मीन पर बड़ी खेती तो मुश्किल है लेकिन स्थानीय लोग अपने साथ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की निर्माता को काश्तकार की सूची में देखकर काफ़ी खुश होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'किसान' अमिताभ की ज़मीन...
29 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>