|
नाबालिग को 'सर्जन' बनाने वाले गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के एक नर्सिंग होम में अपने 15 वर्षीय बेटे दिलीपन राज के हाथों एक महिला का कथित तौर ऑपरेशन करवाने वाले डॉक्टर माता-पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. डॉक्टर मुरुगेशन और उनकी पत्नी डॉक्टर गांधीमती को सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया. उन्हें वलानाडु पुलिस थाने में रखा गया है. ख़बरों के अनुसार 15 वर्षीय दिलीपन राज ने अपने माता-पिता के नर्सिंग होम में उनकी देखरेख में 20 वर्ष की एक महिला का ऑपरेशन किया जो गर्भवती थी. ये ऑपरेशन चेन्नई के नज़दीक मनापराई शहर में मती सर्जिकल एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल नामक नर्सिंग होम में किया गया. रिकॉर्ड का लालच आरोप लगाया जा रहा है कि डॉक्टर मुरुगेशन और उनकी पत्नी दसवीं में पढ़ रहे अपने नाबालिग बेटे का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे युवा सर्जन के रूप में दर्ज कराना चाहती थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस मामले की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट कलेक्टर आशीष वाच्छानी को सौंप दी गई है. वाच्छानी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि जाँच रिपोर्ट मिलने और चिकित्सकीय और क़ानूनी विशेषज्ञों से राय मशविरे के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, यह मामला पिछले माह उस समय प्रकाश में आया जब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मनापराई शाखा की बैठक में डॉक्टर दंपति ने इस ऑपरेशन की वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई. हालाँकि डॉक्टर मुरुगेशन अब ये दावा कर रहे हैं कि ऑपरेशन उन्होंने खुद किया था और उनका बेटा ऑपरेशन देख रहा था. आईएमए की तमिलनाडु शाखा की रविवार को हुई बैठक में 'रिकॉर्ड के लालच' में डॉक्टर मुरुगेशन के इस कृत्य की निंदा की गई और उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की माँग की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें किशोर सर्जन के रिकॉर्ड का लालच21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस व्याकरण व्याख्यान 73 घंटे बिन व्यवधान 24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस विश्व रिकॉर्ड के लिए तीस घंटे गाते रहे08 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस छोटे देश ने फहराया सबसे बड़ा झंडा14 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना सबसे बुज़ुर्ग डॉक्टर का रिकॉर्ड 02 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस रिकॉर्डों का रिकॉर्ड बनाया है चीन ने20 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||