BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 15 मई, 2007 को 14:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-रूस वायुसीमा विवाद समाप्त
एयरोफ़्लॉट
भारत और रूस के बीच हवाईसीमा के इस्तेमाल पर समझौता 15 जून को ख़त्म हो रहा है
भारत और रूस के बीच एक-दूसरे की वायुसीमा के उपयोग को लेकर जारी विवाद अब सुझल गया है.

भारत ने रूसी विमानों के भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करने प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन फिर कुछ ही घंटों बाद प्रतिबंध को वापस ले लिया.

भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रवक्ता मौसमी चक्रवर्ती ने बताया, "रूस ने 15 जून के बाद उसकी हवाईसीमा में भारतीय विमानों के न प्रवेश करने संबंधी फ़ैसले को वापस ले लिया है, इसके बाद भारत ने भी प्रतिबंध हटा लिया."

 रूस ने 15 जून के बाद उसकी हवाईसीमा में भारतीय विमानों के न घुसने संबंधी फ़ैसले को वापस ले लिया है, इसके बाद भारत ने भी प्रतिबंध हटा लिया
मौसमी चक्रवर्ती

दोनों देशों के बीच एक-दूसरे की हवाईसीमा के इस्तेमाल से संबंधित समझौते की अवधि 15 जून को ही ख़त्म हो रही है.

मौसमी चक्रवर्ती ने कहा है कि अगर रूस दोबारा प्रतिबंध लगाता है तो भारत को ये अधिकार होगा कि वो भी अपना फ़ैसला बदल सके.

रूसी अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.

रूस पर प्रतिबंध वापस लेने से पहले मौसमी चक्रवर्ती ने बीबीसी से बातचीत में कहा था, "हमें आश्चर्य हुआ था कि रूसी अधिकारियों ने अपने फ़ैसले की जानकारी अपने सरकारी एयरलाइन एयरोफ़्लॉट की उड़ान से चिट्ठी भेजकर भारत को दी. उन्हें भारतीय अधिकारियों से सीधे बात करनी चाहिए थी."

भारतीय अधिकारियों को एतराज़ इस बात पर था कि रुस सरकार ने अपने फ़ैसले की जानकारी सीधे भारतीय अधिकारियों को नहीं दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में उतरा ए-380 विमान
06 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
अगर विमान सड़क पर फंस जाए तो...
04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
पहली बार उड़ने से पहले...
09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>