|
'धर्म के आधार पर भड़काना धोखा है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि राजनीति में धर्म के आधार पर लोगों की भावनाओं को भड़काना धर्म और संविधान के साथ धोखा है. समाचार एजेंसियों के अनुसार दिल्ली में दो दिवसीय अंतरधार्मिक सदभावना सम्मेलन का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताक़तें देश की साझी संस्कृति की विरासत को कमज़ोर कर रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा,"जब हम ये कहते हैं कि हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है तो इसके मायने ये होते हैं कि धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग हैं." अंतरधार्मिक सदभावना संगठन और भारतीय संस्कृतिक संबंध परिषद की तरफ़ से आयोजित इस सम्मेलन में सार्क देशों से आए नौ धर्मों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा,"बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक का फ़र्क राजनैतिक और सामाजिक आधार पर किया जाता है. ये कोई आध्यात्मिक वर्गीकरण नहीं है." मनमोहन सिंह ने ज़ोर देकर कहा कि जब हम एक दूसरे को बराबर नज़र से देखते हैं तो इससे सदभावना और सहिष्णुता बढ़ती है. उन्होंने कहा कि सच्ची सदभावना एक दूसरे के सम्मान से ही आती है. एक आधुनिक राष्ट्र के निर्माण में सामाजिक और राजैतिक विविधता को आधार तत्व बताते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, राष्ट्र चाहे छोटा हो या बड़ा लेकिन उसे आंतरिक विविधता का सम्मान करना चाहिए. कोई भी आधुनिक और खुला समाज असहिष्णु नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की साझी संस्कृति की सोच और एक दूसरे की आस्था का सम्मान इसकी राष्ट्रीयता की अवधारणा का मुख्य आधार है. | इससे जुड़ी ख़बरें धार में तनाव के बाद लगा कर्फ़्यू हटा03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कर्नाटक के नगर में हिंसा के बाद कर्फ़्यू02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस जबलपुर में सांप्रदायिक तनाव, कर्फ़्यू27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इंदौर के कुछ इलाक़ों में कर्फ्यू13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस फिर उभरने लगे हैं सांप्रदायिक मुद्दे06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तुलसीपुर में एक अलग ही चुनावी जंग19 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||