BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 दिसंबर, 2006 को 10:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कर्नाटक के नगर में हिंसा के बाद कर्फ़्यू
मैंगलोर
भाजपा नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़की
कर्नाटक के मुल्की नगर में पुलिस ने हिंदुओं की एक भीड़ पर गोलियाँ चलाई हैं जिसके कारण दो लोग मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए हैं.

पुलिस का कहना है कि मंगलौर ज़िले के मुल्की नगर में ये भीड़ दंगे भड़का रही थी. नगर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है जो सोमवार तक जारी रहेगा.

राज्य के गृह मंत्री एमपी प्रकाश का कहना था कि हिंसा एक दक्षिणपंथी हिंदू नेता की हत्या के बाद शुरु हुई.

प्रकाश का कहना था, "पुलिस को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि स्थिति पर सख़्ती से नियंत्रण बनाए रखें."

बीबीसी संवाददाता के अनुसार जब हिंसा शुरु हुई तो भारतीय जनता पार्टी के कुछ समर्थकों ने कुछ मुसलमानों की दुकानों को आग लगा दी.

उनके अनुसार इन लोगों को शक था कि एक हिंदूवादी नेता 32-वर्षीय सदानंद शेट्टी की मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने हत्या की है.

इस नेता के अंतिम संस्कार के समय लूटमार और हिंसा भी हुई.

राज्य के गृह मंत्री का कहना है कि भाजपा नेता की हत्या के पूरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं.

मंगलौर नगर में भी कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं क्योंकि अक्तूबर में वहाँ भड़की सांप्रदायिक हिंसा में दो लोग मारे गए थे और 70 घायल हुए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
कर्नाटक में 'दो चरमपंथी गिरफ़्तार'
27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक में अंग्रेज़ी पढ़ाने का विरोध
13 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बेलगाम को लेकर फिर उठा विवाद
25 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बंगलौर का एक और चेहरा
21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>