BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अप्रैल, 2007 को 08:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आयोग ने भाजपा की अपील ख़ारिज की
भाजपा नेता सीडी जारी करते हुए
भाजपा नेता लालजी टंडन ने विवादास्पद सीडी जारी की थी
चुनाव आयोग ने विवादास्पद सीडी मामले में भारतीय जनता पार्टी की उस अपील को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा था कि इस मामले की सुनवाई के दौरान चुनाव आयुक्त नवीन चावला मौजूद न रहें.

आयोग ने स्पष्ट किया है कि नवीन चावला भी सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे.

विवादास्पद सीडी मामले में भाजपा ने चुनाव आयुक्त नवीन चावला की उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि चावला के रहने से सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो सकेगी.

भाजपा नेता चुनाव आयुक्त नवीन चावला पर कांग्रेस के नजदीक होने का आरोप लगाते रहे है.

भाजपा और उसके सहयोगी दल उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं.

हालांकि विवादास्पद सीडी मामले में चुनाव आयोग की सुनवाई अभी जारी है.

भाजपा के कथित तौर पर चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस सीडी के बारे में बहुजन समाज पार्टी और जनमोर्चा ने देश में सांप्रदायिक वैमनस्य फ़ैलाने का आरोप लगाया था.

जनमोर्चा ने तो इस मामले में भाजपा की मान्यता समाप्त करने की मांग की थी.

ग़ौरतलब है कि एक सीडी को लेकर भाजपा विवादों के घेरे में आ गई है.

इस सीडी में मुस्लिम समुदाय के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गई हैं. लेकिन भाजपा इससे ये कहते हुए पल्ला झाड़ रही है कि ये सीडी उसके चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा को आयोग के सदस्य पर आपत्ति
11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सीडी मसले पर घिरी भाजपा
09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
राजनाथ सिंह की गिरफ़्तारी से इनकार
09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने विवादित सीडी से पल्ला झाड़ा
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ मुक़दमा
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>