|
विमानों को आपात स्थिति में उतारा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को दो दुर्घटनाएं होते-होते बचीं और छह घंटे के अंतर पर दो विमानों को आपात स्थिति में उतारना पड़ा. एयर इंडिया की बैंकाक-दिल्ली उड़ान को सोमवार सुबह तकनीकी ख़राबी के बाद आपात स्थिति में उतारा गया और चालक दल के 14 सदस्यों समेत 183 यात्री बाल-बाल बचे. इस घटना के छह घंटे बाद एयर इंडिया की दुबई से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या 736 को भी आपात स्थिति में उतारना पड़ा. बोइंग-767 के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया कि विमान में गड़बड़ी आ गई है. इसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया. विमान के सभी 57 यात्री सुरक्षित हैं. विमानों के अचानक उतारे जाने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घंटों तक अव्यवस्था रही. इस दौरान हवाई अड्डे के दूसरे रनवे से काम चलाया गया. बैंकॉक-दिल्ली उड़ान के एक यात्री मुकेश जादव ने पीटीआई को बताया,'' हमने विमान को गोता खाते हुए देखा और हमें रनवे दिखाई दिया लेकिन अचानक पायलट ने घोषणा की कि उड़ान भरने और उतारनेवाले गेयर में दिक्कत है. इससे सब लोग घबड़ा गए.'' एयर इंडिया के प्रवक्ता एस वेंकट का कहना था,'' विमान आपात स्थिति में उतारना पड़ा लेकिन पायलट की वजह से विमान सुरक्षित उतर गया.'' विमान को उतरने के बाद रनवे पर ही यात्रियों का सामान उतारा गया और इसे ट्रैक्टर से ले जाने की कोशिश की कई तो यह रनवे पर ही फंस गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशक और एयर इंडिया इन घटनाओं की जाँच करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पहली बार उड़ने से पहले...09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ख़ुफ़िया सूचनाओं के बाद हवाईअड्डे सतर्क10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अंग्रेज़ी नहीं तो विमान उड़ाने पर रोक15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस एयरशो में उमड़ी विमान कंपनियाँ07 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस विमान उड़ाने से संन्यासी बनने का सफ़र19 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस दिल्ली के विमानतल कोहरे से ढँके31 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इंडियन के बेड़े में नया सदस्य शामिल20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||