|
चुनाव आयोग पर बरसे मुलायम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग के तौर तरीकों पर नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया है कि वो समानांतर सरकार चला रहा है. अपने पैतृक गाँव सैफ़ई में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वो आयोग पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग शिवपाल सिंह यादव को हराने के लिए बेईमानी पर उतर आया है. लेकिन ऐसा होगा नहीं." शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री के भाई हैं और जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. मुलायम ने चुनाव आयोग के उस निर्देश की भी आलोचना की जिसमें कहा गया है कि जो व्यक्ति किसी कारण से खुद वोट नहीं डाल सकता उसकी ओर से चुनाव अधिकारी वोट डालेंगे. उनका कहना था कि ये क़ानून का उल्लंघन है और किसी चुनाव अधिकारी को मतदाता के बदले वोट डालने की इज़ाजत नहीं दी जा सकती. मुलायम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, "आयोग संविधान का अतिक्रमण कर रहा है और समानांतर सरकार चला रहा है." मुलायम ने कहा कि चुनाव आयोग के सख़्त तौर तरीकों के कारण मतदान पर असर पड़ा है. मुलायम सिंह ने दावा किया कि इसके बावजूद उनकी पार्टी को पहले चरण की 62 सीटों में से 45 सीटों पर जीत हासिल होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें फिर उभरने लगे हैं सांप्रदायिक मुद्दे06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश: विकास और बदलाव की चाह06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस हाइकोर्ट के फ़ैसले पर प्रतिक्रियाएँ05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुसलमान अल्पसंख्यक समुदाय नहीं'05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी का फ़ैसला बहुत कुछ तय करेगा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||