BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अप्रैल, 2007 को 07:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव आयोग पर बरसे मुलायम

मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग पर समानांतर सरकार चलाने का आरोप लगाया है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग के तौर तरीकों पर नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया है कि वो समानांतर सरकार चला रहा है.

अपने पैतृक गाँव सैफ़ई में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वो आयोग पर जम कर बरसे.

उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग शिवपाल सिंह यादव को हराने के लिए बेईमानी पर उतर आया है. लेकिन ऐसा होगा नहीं."

शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री के भाई हैं और जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

 आयोग संविधान का अतिक्रमण कर रहा है और समानांतर सरकार चला रहा है
मुलायम सिंह यादव

मुलायम ने चुनाव आयोग के उस निर्देश की भी आलोचना की जिसमें कहा गया है कि जो व्यक्ति किसी कारण से खुद वोट नहीं डाल सकता उसकी ओर से चुनाव अधिकारी वोट डालेंगे.

उनका कहना था कि ये क़ानून का उल्लंघन है और किसी चुनाव अधिकारी को मतदाता के बदले वोट डालने की इज़ाजत नहीं दी जा सकती.

मुलायम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, "आयोग संविधान का अतिक्रमण कर रहा है और समानांतर सरकार चला रहा है."

मुलायम ने कहा कि चुनाव आयोग के सख़्त तौर तरीकों के कारण मतदान पर असर पड़ा है.

मुलायम सिंह ने दावा किया कि इसके बावजूद उनकी पार्टी को पहले चरण की 62 सीटों में से 45 सीटों पर जीत हासिल होगी.

चुनावयूपी पर सवाल-जवाब
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर आपके सवाल और नेताओं के जवाब.
चुनावउत्तर प्रदेश चुनाव, 2007
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
उभरने लगे धार्मिक मुद्दे
उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान सांप्रदायिक मुद्दे फिर तेज़ी से उभर रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश: विकास और बदलाव की चाह
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
हाइकोर्ट के फ़ैसले पर प्रतिक्रियाएँ
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'मुसलमान अल्पसंख्यक समुदाय नहीं'
05 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
यूपी का फ़ैसला बहुत कुछ तय करेगा
06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>