BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 मार्च, 2007 को 02:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में देशव्यापी बंद का आहवान
वकीलों का विरोध प्रदर्शन
वकील इफ़्तिखार मोहम्मद के निलंबन का देश भर में विरोध कर रहे हैं
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिखार मोहम्मद चौधरी को निलंबित किए जाने के विरोध में वकीलों ने बुधवार को देशव्यापी बंद का आहवान किया है.

विपक्षी राजनीतिक दल इसका समर्थन कर रहे हैं.

इस हड़ताल को दखते हुए पुलिस ने देशभर में विपक्षी दलों के बहुत से कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

इस बीच पाकिस्तान में जजों के इस्तीफ़ों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक डिप्टी एटॉर्नी जनरल और एक और वरिष्ठ जज ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

सोमवार को छह न्यायाधीशों ने भी विरोध जताते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था.

इससे पहले नौ मार्च को पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने कथित रुप से पद के दुरुपयोग के लिए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिखार मोहम्मद चौधरी को निलंबित कर दिया था.

इसके बाद पूरे देश में अनेक विरोध प्रदर्शन हुए और हिंसा की घटनाएँ हुई हैं.

गिरफ़्तारियाँ

देशव्यापी हड़ताल का आव्हान पाकिस्तान बार काउँसिल ने किया है.

वकीलों के आंदोलन को पहले ही दिन से विपक्षी राजनीतिक दल सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने बंद का भी समर्थन करने की घोषणा की है.

पाकिस्तान से बीबीसी संवाददाता अली सलमान ने ख़बर दी है कि पीपुल्स पार्टी, मुस्लिम लीग (नवाज़) और जमात-ए-इस्लामी के बहुत से कार्यकर्ताओं को मंगलवार की रात गिरफ़्तार किया गया है.

इफ़्तिखार चौधरी
इफ़्तिखार चौधरी को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है और उनके ख़िलाफ़ जाँच की जा रही है

बीबीसी संवाददाता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रांत या राष्ट्रीय स्तर के नेता को गिरफ़्तार नहीं किया गया है और गिरफ़्तारी सिर्फ़ कार्यकर्ताओं की हुई है.

भगवान दास आज पहुँचेंगे

इस बीच ख़बर मिली है कि जस्टिस भगवान दास, जिन्हें पाकिस्तान का नया मुख्य न्यायाधीश नामित किया गया है, बुधवार को वापस लौट रहे हैं.

भगवान दास 23 मार्च तक छुट्टी पर हैं और एक निजी यात्रा पर भारत आए हुए हैं.

लाहौर से बीबीसी संवाददाता ने ख़बर दी है कि उनके शाम चार बजे तक लाहौर पहुँचने की संभावना है और इसके बाद उन्हें तुरंत ही इस्लामाबाद ले जाया जाएगा.

इसके बाद वे अपना कार्यभार संभालेंगे और संभावना है कि निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिखार मोहम्मद चौधरी के ख़िलाफ़ जाँच कर रहे न्यायिक परिषद की बैठक में भी हिस्सा लें.

परवेज़ मुशर्रफ़मुशर्रफ़ पर दबाव
चुनाव के साल में परवेज़ मुशर्रफ़ पर अनेक दबाव नज़र आ रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ अलग-थलग नज़र आ रहे हैं...
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
लखनऊ में हैं राणा भगवान दास
19 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>