BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 मार्च, 2007 को 08:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लखनऊ में हैं राणा भगवान दास

राणा भगवान दास
जस्टिस राणा भगवान दास लखनऊ में सत्संग का आनंद ले रहे हैं
इस बात की पुष्टि हो गई है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए जज राणा भगवान दास दो हफ़्ते से लखनऊ में हैं.

पाकिस्तान सरकार राणा भगवान दास को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की घोषणा कर चुकी है. उन्हें 23 मार्च के बाद पदभार ग्रहण करना है.

यह घोषणा पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के निलंबन के बाद हुई है.

न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के व्यापक विरोध के बाद से ही जस्टिस राणा भगवान दास के भारत में होने की अटकलें लगाई जा रही थी.

अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वो पिछले दो हफ्तों से लखनऊ नगर में रह रहे हैं.

फिलहाल पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायिक परिषद निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के ख़िलाफ़ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जाँच कर रही है.

भगवान दाम सिंधी हिंदू हैं. वह लखनऊ में एक साधारण आदमी की तरह रहकर संत नीलू भगवान के सत्संग का आनंद ले रहे हैं. वह लखनऊ के कृष्णानगर मोहल्ले में एक छोटे से मकान में रह रहे हैं.

उनके एक पडोसी दीवान चंद केवलानी ने बीबीसी को बताया कि जज भगवान दास बहुत धार्मिक आदमी हैं. वह साधारण आदमी की तरह रहते हैं.

भगवान दास दीवान चंद के घर सत्संग में भी आए थे. वह राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं करते. मीडिया से बच रहे हैं. सिर्फ़ इतना बताया गया है कि अब वह जल्दी ही वापस जा रहे हैं.

जस्टिस राणा 22 मार्च तक छुट्टी पर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुशर्रफ़ अलग-थलग नज़र आ रहे हैं...
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पाक न्यायाधीश के निलंबन का विरोध
12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>