|
लखनऊ में हैं राणा भगवान दास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस बात की पुष्टि हो गई है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए जज राणा भगवान दास दो हफ़्ते से लखनऊ में हैं. पाकिस्तान सरकार राणा भगवान दास को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की घोषणा कर चुकी है. उन्हें 23 मार्च के बाद पदभार ग्रहण करना है. यह घोषणा पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के निलंबन के बाद हुई है. न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के व्यापक विरोध के बाद से ही जस्टिस राणा भगवान दास के भारत में होने की अटकलें लगाई जा रही थी. अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वो पिछले दो हफ्तों से लखनऊ नगर में रह रहे हैं. फिलहाल पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायिक परिषद निलंबित मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के ख़िलाफ़ पद के दुरुपयोग के आरोपों की जाँच कर रही है. भगवान दाम सिंधी हिंदू हैं. वह लखनऊ में एक साधारण आदमी की तरह रहकर संत नीलू भगवान के सत्संग का आनंद ले रहे हैं. वह लखनऊ के कृष्णानगर मोहल्ले में एक छोटे से मकान में रह रहे हैं. उनके एक पडोसी दीवान चंद केवलानी ने बीबीसी को बताया कि जज भगवान दास बहुत धार्मिक आदमी हैं. वह साधारण आदमी की तरह रहते हैं. भगवान दास दीवान चंद के घर सत्संग में भी आए थे. वह राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं करते. मीडिया से बच रहे हैं. सिर्फ़ इतना बताया गया है कि अब वह जल्दी ही वापस जा रहे हैं. जस्टिस राणा 22 मार्च तक छुट्टी पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में 14 पुलिस अधिकारी निलंबित17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में फिर झड़पें,वक़ील जख़्मी17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हमले की निंदा की16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ अलग-थलग नज़र आ रहे हैं...14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी का आरोपों से इनकार13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में नाराज़ वकीलों का प्रदर्शन12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पाक न्यायाधीश के निलंबन का विरोध 12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||