|
मुलायम मामले की सुनवाई से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ए आर लक्ष्मणन ने मुलायम सिंह की आय से अधिक संपत्ति के मामले में दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह मामला मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया है. ऐसे उन्होंने एक गुमनाम पत्र के मिलने के बाद किया. उन्होंने भरे हुए गले से अदालत में कहा,'' मेरे साढ़े सत्रह साल के न्यायिक कार्यकाल के दौरान ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ. मुझे बहुत दुख हुआ. इस पत्र का मसौदा ऐसा था कि मैं और मेरी पत्नी विचलित रहे.'' यह पुनर्विचार याचिका मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने दायर की थी. हालांकि मुलायम सिंह ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था,'' यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.'' इधर समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस पत्र से समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. मामला ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले की जाँच सीबीआई से कराने के आदेश दिए थे. मुलायम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से आवेदन किया था कि जो अदालत ने खारिज कर दिया था. मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि चूंकि सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए उन्हें उसकी निष्पक्षता का भरोसा नहीं है. अपनी याचिका में उन्होंने मामले की जांच स्वतंत्र रुप से किसी न्यायाधीश से कराने की भी अपील की थी. न्यायमूर्ति एआर लक्ष्मणन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि चूँकि आदेश दिए जा चुके हैं इसलिए इस पर कोई अंतरिम अपील नहीं हो सकती. मुलायम सिंह और उनके परिवार के ख़िलाफ उत्तर प्रदेश के निवासी विश्वनाथ चतुर्वेदी ने जनहित याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर अवैध तरीकों से संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें नहीं मिली मुलायम सिंह को राहत13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई जांच पर रोक की अपील12 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सिंह की संपत्ति जाँच के आदेश01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सरकार ने बहुमत साबित किया25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बसपा के 13 विधायकों की सदस्यता रद्द14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||