BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 मार्च, 2007 को 09:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीबीआई जांच पर रोक की अपील
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह विधानसभा चुनावों तक सीबीआई जांच से छुटकारा चाहते हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर के अपील की है कि उनके ख़िलाफ सीबीआई जांच पर रोक लगाई जाए.

अपनी याचिका में उन्होंने मामले की जांच स्वतंत्र रुप से किसी न्यायाधीश से कराने की भी अपील की है.

मुलायम सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के ख़िलाफ आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है.

अपनी याचिका में उन्होंने सीबीआई जांच पर 31 मई तक रोक लगाने की मांग की है. इस तारीख तक राज्य में विधानसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे.

सिंह का कहना है कि उन्हें सीबीआई पर भरोसा नहीं है इसलिए वो कोर्ट से अपील करते हैं कि इस मामले की जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी पूर्व न्यायाधीश से करवाई जाए.

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने एक मार्च को कोर्ट के आदेश में बदलाव की है जिसके तहत कोर्ट ने सीबीआई से मुलायम सिंह, उनके पुत्र और सासंद अखिलेश और प्रतीक यादव और पुत्रवधू डिंपल यादव के ख़िलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले मे प्राथमिक जांच के लिए कहा था.

मुलायम सिंह के ख़िलाफ़ आयकर विभाग भी जांच कर रहा है और इस बारे में उन्होंने कहा है कि यह जांच चलने दी जाए और इस जांच के खात्मे के बाद ही कोर्ट और कोई आदेश दे.

मुलायम सिंह और उनके परिवार के ख़िलाफ उत्तर प्रदेश के निवासी विश्वनाथ चतुर्वेदी ने जनहित याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर अवैध तरीकों से संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया है.

अपनी याचिका में मुलायम सिंह यादव ने सीबीआई को कठघरे में खड़ा किया है और क्वात्रोकी समेत कई मामलों का उदाहरण देते हुए कहा है कि सीबीआई केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुलायम सरकार ने बहुमत साबित किया
25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
बसपा के 13 विधायकों की सदस्यता रद्द
14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ता यूपी'
17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'बसपा विधायकों ने इस्तीफ़े सौंपे'
24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम ने विश्वासमत हासिल किया
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम सिंह की संपत्ति जाँच के आदेश
01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>