BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मार्च, 2007 को 07:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वामपंथी सदस्यों का लोकसभा में हंगामा
सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी संसद के भीतर सदस्यों के व्यवहार को लेकर चिंता जताते रहे हैं
वामपंथी दलों ने मंगलवार को लोकसभा में प्रस्तावित भारतीय समुद्रशास्त्र विश्वविद्यालय विधेयक का ज़ोरदार विरोध किया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

वामपंथी सदस्य सामुद्रिक विश्वविद्यालय को कोलकाता की बजाय चेन्नई में स्थापित करने के प्रस्ताव को लेकर नाराज थे.

परिवहन मंत्री टीआर बालू ने जैसे ही भारतीय सामुद्रिक विश्वविद्यालय विधेयक 2007 सदन में पेश किया.

कई वामपंथी सदस्य खड़े हो गए और उन्होंने इसका ज़ोरदार विरोध किया.

कुछ सदस्य सत्तारूढ़ दल के सदस्यों से उलझ गए और हाथापाई तक की नौबत आ गई.

कुछ वामपंथी सदस्यों ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानी डीएमके के मंत्री बालू के हाथ से विधेयक के कागजात छीनने की कोशिश की.

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया.

लेकिन सफलता न मिलती देख उन्हें मज़बूरन सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

बाद में संसद से बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने इसे दुखद बताया.

भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि यूपीए के सहयोगी दलों के बीच कैसा तालमेल है.

माकपा नेता गुरदास दासगुप्ता ने कहा कि उन्हें तमिलनाडु या डीएमके से कोई परेशानी नहीं है और वे इस संस्थान को कोलकाता से हटाने का विरोध कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बजट सत्र पर महँगाई, चुनाव की छाया
22 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सपा ने केंद्र से समर्थन वापस लिया
21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मज़दूर संगठनों की देशव्यापी हड़ताल
14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
रेल बजट का स्वागत भी, विरोध भी
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश को लेकर उठापटक तेज़
17 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>