|
वैष्णो देवी जा रहे पाँच लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रशासित कश्मीर की पुलिस का कहना है कि कड़ाके की ठंड के कारण वैष्णो देवी जाते समय पाँच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 10 की हालत ख़राब है. भारी बारिश और बर्फबारी के कारण आम जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. उधमपुर ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीआर मन्हास ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस के गश्ती दल को इन पाँच तीर्थयात्रियों के शव मिले. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए लगाए गए टेंट में ये शव पड़े हुए थे. अन्य 10 तीर्थयात्री बेहोश पाए गए. शनिवार से ही जम्मू और आसपास के इलाक़ों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण तापमान एकाएक काफ़ी कम हो गया है. वैष्णव देवी मंदिर साढ़े पाँच हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर है. भारी बारिश के कारण 300 किलोमीटर जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा है क्योंकि कई जगह चट्टानें खिसक गई हैं. इस कारण राजमार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन फँसे हुए हैं. राजधानी श्रीनगर में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में बर्फ़बारी से 150 से अधिक मौतें22 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस कश्मीर में बर्फ़बारी ने ली 170 जानें22 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय कश्मीर में बर्फ़बारी में 114 से अधिक मारे गए21 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीनगरः बर्फ़बारी रूकी, मगर लोग बदहाल21 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस हिमस्खलन में 30 से अधिक लोग मरे20 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस भूस्खलन के कारण वैष्णोदेवी यात्रा रुकी19 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||