|
शोर-शराबे से छुटकारे का अनोखा तरीक़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में भीड़भाड़ से हट कर सुकून पाने के लिए सलीम हुसैन ग़ौस ने नायाब रास्ता ढूंढा है. उन्होंने पेड़ पर ही आशियाना बना डाला. ग़ौस प्रतिदिन ताड़ के पेड़ पर लकड़ी से बनाए गए प्लेटफॉर्म पर अपनी खुद की बनाई हुई घिरनी के सहारे चढ़ जाते हैं. तीस मीटर यानि करीब 100 फुट ऊँचाई पर टँगा यह प्लेटफॉर्म उन्होंने शांति हासिल करने के लिए और आराम से अपनी पसंद की किताबें पढ़ने के लिए बनाई है. उनका यह अनोखा तरीक़ा लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि पूरे इलाक़े में इस प्लेटफॉर्म के बारे में जानने के लिए होड़ लग गई है. पेशे से बढ़ई और 25 वर्षीय कवि ग़ौस रोज़ाना कम से कम चार से पाँच घंटे पेड़ पर पढ़ने, लिखने और चिड़ियों की चहचहाहट सुनने में बिताते हैं. ग़ौस कहते हैं, “ शेक्सपीयर और नोबेल पुरस्कार विजेता प्रख़्यात बंगला कवि रबींद्रनाथ टैगोर के लेखन से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए यह एक उत्तम स्थान है.” “ यह एकांत अत्यंत सुखद होता है. यहाँ मुझे लोगों से कोई परेशानी नहीं होती और कोई भी मेरे लेखन कार्य में ख़लल नहीं डाल सकता. ” जैसोर ज़िले के निवासी ग़ौस कहते हैं कि पेड़ पर बनाए अपने घर में उन्हें इतना आनंद मिलता है कि वह कई दफ़ा वहाँ खाना भी खा चुके हैं और सोए भी हैं.
रोज़ाना के जीवन से बाहर रहने का फैसला करने पर उन्हें अपने परिवार की ओर से विरोध भी झेलना पड़ा. लेकिन रोज़-रोज़ की आपाधापी, ट्रैफिक जाम, बच्चों के शोर-शराबे और प्रदूषण से बचने का यह दिलचस्प तरीका अब कई लोगों को भा रहा है. शुरुआत में लोग ग़ौस को पागल समझते थे लेकिन अब यह तरीक़ा इतना लोकप्रिय हो गया है कि लोग गौस को अपने लिए भी ऐसा ही घर बना देने के लिए कहते हैं. बांग्लादेश की आबादी 14 करोड़ चालीस लाख है और यहाँ की आबादी का घनत्त्व 834 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में बढ़ता ध्वनि प्रदूषण12 मार्च, 2002 | पहला पन्ना शोर-शराबे से विद्यार्थी परेशान22 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना ख़र्राटों के कारण नींद हराम?24 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना चिड़ियों ने धुन बदली17 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना ताकि लोग रात में ठीक से सो सकें19 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों के बाद शांति एलबम22 जुलाई, 2006 | पत्रिका बांग्लादेश के बैंक को नोबेल शांति पुरस्कार13 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||