BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 मार्च, 2007 को 04:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चटगांव की झुग्गियों में आग, 21 मरे
फाइल फोटो
बांग्लादेश में झुग्गियों में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं
बांग्लादेश के तटीय शहर चटगांव की झुग्गियों में लगी भीषण आग में 21 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि मारे गए लोगों में दस बच्चे हैं और आठ महिलाएं हैं.

संवाद समिति एपी ने एक पुलिस अधिकारी नुरुज्ज्मन के हवाले से कहा है कि मरने वालों की संख्या 21 है.

इस आग में तीस से भी अधिक झुग्गियां जली हैं.

अधिकारियों के अनुसार जब यह आग लगी तब लोग अपने घरों में सो रहे थे.

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

तंग गलियां होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें हो रही हैं और राहत सहायता ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रही है.

आग बहुत तेज़ थी और इस पर काबू पाने में चार घंटे से अधिक का समय लगा.

अभी इस घटना के पूरे विवरण नहीं आ सके हैं और प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग भीषण थी और इसमें कई घर पूरी तरह जल कर राख हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सौ से अधिक झुग्गियां जली हैं और कम से कम 500 लोग बेघर हो गए हैं.

पचास वर्षीय अब्दुल मोमन की पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे इस आग में जल मरे हैं. वो कहते हैं ' जब मेरी नींद खुली तो लोग चीख पुकार मचा रहे थे. मैं भाग कर गया तो देखा मेरी झोपड़ी जल चुकी है. मेरे बच्चों के शव मेरे सामने थे. मैं क्या करूं.'

चटगांव के बाकुलिया इलाक़े में बनी ये झुग्गियां मिट्टी और टीन की बनी हुई हैं और इनके चारों ओर दीवार है.

आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया था लेकिन तंग गलियों के कारण इस पर काबू करने में काफी समय लगा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
काम के लिए ऐसी भी शर्त
| भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में तूफ़ान से 66 मरे
16 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में बस में आग से 50 की मौत
06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में फिर से हिंसक घटनाएँ
08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
बांग्लादेश में धमाका, छह घायल
28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>