|
चटगांव की झुग्गियों में आग, 21 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के तटीय शहर चटगांव की झुग्गियों में लगी भीषण आग में 21 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि मारे गए लोगों में दस बच्चे हैं और आठ महिलाएं हैं. संवाद समिति एपी ने एक पुलिस अधिकारी नुरुज्ज्मन के हवाले से कहा है कि मरने वालों की संख्या 21 है. इस आग में तीस से भी अधिक झुग्गियां जली हैं. अधिकारियों के अनुसार जब यह आग लगी तब लोग अपने घरों में सो रहे थे. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. तंग गलियां होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें हो रही हैं और राहत सहायता ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं हो पा रही है. आग बहुत तेज़ थी और इस पर काबू पाने में चार घंटे से अधिक का समय लगा. अभी इस घटना के पूरे विवरण नहीं आ सके हैं और प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग भीषण थी और इसमें कई घर पूरी तरह जल कर राख हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सौ से अधिक झुग्गियां जली हैं और कम से कम 500 लोग बेघर हो गए हैं. पचास वर्षीय अब्दुल मोमन की पत्नी, तीन बेटियां और दो बेटे इस आग में जल मरे हैं. वो कहते हैं ' जब मेरी नींद खुली तो लोग चीख पुकार मचा रहे थे. मैं भाग कर गया तो देखा मेरी झोपड़ी जल चुकी है. मेरे बच्चों के शव मेरे सामने थे. मैं क्या करूं.' चटगांव के बाकुलिया इलाक़े में बनी ये झुग्गियां मिट्टी और टीन की बनी हुई हैं और इनके चारों ओर दीवार है. आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया था लेकिन तंग गलियों के कारण इस पर काबू करने में काफी समय लगा है. | इससे जुड़ी ख़बरें काम के लिए ऐसी भी शर्त | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में पचास गिरफ़्तार | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में तूफ़ान से 66 मरे16 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में बस में आग से 50 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर से हिंसक घटनाएँ08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में धमाका, छह घायल28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||