|
बांग्लादेश में धमाका, छह घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए एक बम धमाके में छह लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि घायलों में एक रेपिड एक्शन फोर्स का सदस्य भी शामिल है. यह धमाका शनिवार रात को शहर के व्यस्त इलाक़े गुलिस्ताँ स्क्वायर में हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है और न ही किसी ग्रुप ने इसकी ज़िम्मेदारी ली है. पुलिस का कहना है कि अभी यह पता नहीं चला है कि ये धमाके सुनियोजित थे या नहीं. उसका कहना है कि धमाकों की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं. ग़ौरतलब है कि बांग्लादेश में राजनीतिक उठापटक के बाद आपातकाल लागू कर दिया गया था. बांग्लादेश में चुनाव को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मुख्य विपक्षी दल आवामी लीग और उसकी सहयोगी पार्टियों ने चुनाव का विरोध करने का फ़ैसला किया था. इन पार्टियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे. आवामी लीग और उसके गठबंधन में शामिल पार्टियाँ चुनाव सुधार की मांग कर रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मानवाधिकार उल्लंघन की जाँच होगी26 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस ढाका में प्रदर्शन और हिंसा जारी 09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में फिर से हिंसक घटनाएँ08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव आयुक्त को छुट्टी पर जाने को कहा20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका ने की अंतरिम सरकार की निंदा 17 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश की आज़ादी का सफ़र15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||