|
असम में दो धमाके, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम में दो अलग अलग विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और नौ अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि पहला धमाका बगाईगाँव में हुआ जिसमें दो लोग घायल हो गए. दूसरा धमाका गुवाहाटी के अदबारी इलाक़े में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस इन धमाकों के लिए अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहरा रही है. इसके पहले भी अदबारी बस टर्मिनल के नजदीक बम धमाका हुआ था. पुलिस के अनुसार लगभग दो हफ़्ते पहले अल्फ़ा विद्रोहियों ने 70 हिंदी भाषी लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद भारतीय सेना ने अल्फ़ा के ख़िलाफ़ अभियान शुरु कर दिया था. कुछ दिनों पहले अल्फ़ा ने हिंदीभाषियों को एक बार फिर असम छोड़ने की धमकी दी थी. पिछले साल सितंबर में अल्फ़ा और केंद्र सरकार के बीच वार्ता टूट जाने के बाद से ही अलगाववादी लोगों को निशाना बना रहे हैं. प्रेक्षकों का मानना है कि केंद्र सरकार पर दबाव बनाने और सैन्य अभियान रुकवाने के मकसद से अल्फ़ा ने हाल में हिंसक गतिविधियाँ तेज़ कर दी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल्फ़ा हिंसा छोड़े तो बातचीत संभव'12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के ख़िलाफ़ बर्मा से सहयोग10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फा के ख़िलाफ़ सैनिक अभियान09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में सैनिक छावनी के पास धमाका08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा जारी, तनाव का माहौल07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 48 लोग मारे गए06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम शांति वार्ता शुरु करने की कोशिश13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||