|
असम में फिर हिंसा, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया है. एक अन्य स्थान पर हुए विस्फोट में तेल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. असम की पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट अदबारी बस टर्मिनल के निकट हुआ. इस घटना में एक व्यक्ति मारा गया और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि हमला यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा ने किया है. इस बीच राज्य के शिवसागर ज़िले में हुए विस्फोट में तेल पाइपलाइन को भारी नुकसान पहुँचा है जिसके कारण राज्य के रिफाइनरियों में कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित हो गई है. पुलिस ने बताया कि लकवा के निकट हुए विस्फोट के बाद पाइपलाइन से आग की लपटें निकलने लगीं लेकिन जल्दी ही इस पर नियंत्रण पा लिया गया. इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन पुलिस को शक है कि इसके पीछे भी अल्फ़ा का ही हाथ है. अल्फ़ा पर इस महीने लगभग 70 हिंदीभाषी लोगों की हत्या करने का आरोप है. पिछले साल सितंबर में अल्फ़ा और केंद्र सरकार के बीच वार्ता टूट जाने के बाद से ही राज्य में तेल और गैस पाइपलाइनों को निशाना बनाया जा रहा है. वार्ता टूटने के बाद राज्य में सैन्य अभियान तेज़ कर दिया गया है और सेना का कहना है कि पिछले एक हफ़्ते में बीस अलगाववादियों को गिरफ़्तार किया गया है. फिर चेतावनी इस बीच अल्फ़ा ने हिंदीभाषियों को एक बार फिर असम छोड़ने की धमकी दी है. अल्फ़ा ने अपने न्यूज़लैटर, फ्रीडम को विभिन्न समाचार पत्रों के कार्यालयों में भेजा है जिसमें कहा गया है,''हम हिंदी भाषियों से अपील करते हैं कि संघर्ष के इन दिनों में वे असम से दूर रहें.'' अल्फ़ा का कहना है कि असम के हिंदीभाषियों से पहले भी अपील की गई थी लेकिन चेतावनियों के बावजूद वे यहाँ टिके रहे. माना जा रहा है कि इस तरह पहली बार अल्फ़ा ने हिंदीभाषियों पर हमले को न्यायोचित ठहराने की अपील की है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल्फ़ा हिंसा छोड़े तो बातचीत संभव'12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के ख़िलाफ़ बर्मा से सहयोग10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फा के ख़िलाफ़ सैनिक अभियान09 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में सैनिक छावनी के पास धमाका08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा जारी, तनाव का माहौल07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा, 48 लोग मारे गए06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम शांति वार्ता शुरु करने की कोशिश13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में संघर्षविराम ख़त्म, कार्रवाई शुरु24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||