BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 जनवरी, 2007 को 16:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साढ़े छह करोड़ नए फ़ोन ग्राहक

भारत में इस समय लगभग 19 करोड़ टेलीफ़ोन कनेक्शन हैं
भारत में टेलीफ़ोन का इस्तेमाल करने वालों की तादाद में तेज़ी से वृद्धि जारी है. इस रफ़्तार में ज़ाहिर है सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं मोबाइल फोन.

भारत में टेलीकॉम क्षेत्र की नियामक संस्था टेलीकॉम रेग्यूलेटरी आथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सोमवार को जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं उनसे पता चलता है कि देश में प्रति व्यक्ति टेलीफ़ोन उपलब्धता तेज़ी से बढ़ रही है.

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2006 में 6.5 करोड़ नए टेलीफोन उपभोक्ता बने हैं.

पिछले महीने यानी दिसंबर 2006 देश में लगभग साढ़े 60 लाख नए उपभोक्ता जुड़े हैं.

देश भर में कुल टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या (तार और बेतार मिलाकर) दिसंबर 2006 तक 18 करोड़ 90 लाख पहुँच गई है.

जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था परंपरागत लैंडलाइन फ़ोन के क्षेत्र में नकारात्मक विकास हुआ है यानी तार वाले फ़ोनों के कनेक्शनों में गिरावट आ रही है.

सालाना बढ़ोतरी का तुलनात्मक अध्ययन करने पर ये पता चलता है कि वर्ष 2006 में, वर्ष 2005 के मुक़ाबले टेलीफोन कनेक्शन दोगुनी रफ़्तार से बढ़े हैं और वर्ष 2004 के मुकाबले में तो तीन-गुना.

ट्राई के इन आंकड़ों में ग्रामीण और शहरी इलाक़ों में अलग-अलग स्थिति की जानकारी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीफोन सुविधाओं के फैलाव की गति शहरों की तुलना में काफ़ी कम है.

टेलीफ़ोन के साथ ही देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है.

ट्राई के मुताबिक दिसंबर 2006 में कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या 20 लाख 10 हज़ार हो गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>