BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 जुलाई, 2006 को 07:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'एसमएस से अफ़वाह फैलाने पर कार्रवाई'

एसएमएस
एसएमएस से झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति का मोबाइल निष्क्रिए कर दिया जाएगा
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पुलिस ने एसएमएस के जरिए अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

पुलिस ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के मोबाइल से पुलिस को ग़लत संदेश मिलता है तो उनके मोबाइल फ़ोन को निष्क्रिय किया जा सकता है.

पुलिस ने भी ये चेतावनी एसएमएस के जरिए जारी की है. शहर के सभी मोबाइलधारकों को पुलिस प्रशासन का संदेश भेजा गया है.

इसमें कहा गया है कि अफ़वाह फैलाना गैरक़ानूनी है और दोषी पाए जाने वालों को सज़ा भी हो सकती है.

अफ़वाह

मुंबई बम धमाकों के बाद चेन्नई पुलिस को कई ऐसे एसएमएस मिले जिनमें स्कूल, धर्मस्थल, सिनेमाघर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बम रखे होने की ग़लत सूचना दी गई थी.

इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने ज़बर्दस्त अभियान शुरु किया लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ.

उल्लेखनीय है कि देश भर के कई शहरों में ऐसे गलत संदेश पुलिस को प्राप्त हुए थे.

दिल्ली में भी मुंबई धमाकों के अगले दिन से ही अक्षरधाम मंदिर और इंडिया गेट जैसे मुख्य स्थानों पर बम रखे होने की ग़लत सूचना पुलिस को मिलनी शुरु हो गई थी.

हालाँकि सभी सूचनाएँ ग़लत साबित हुई. मोबाइल के जरिए इंडिया गेट पर बम रखे होने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार भी कर लिया था.

इसी तरह इंदौर के इंटरनेट कैफ़े से राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा संदेश भेजने वाले युवक को भी गिरफ़्तार किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>