|
कांग्रेस और एनसीपी के बीच तालमेल टूटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में अगले महीने होने वाले महानगर पालिका चुनावों में दो प्रमुख राजनीतिक दलों, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. इस बात की घोषणा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से शनिवार की शाम एक पत्रकार सम्मेलन में की गई. मुंबई में आगामी एक फरवरी को महानगर पालिका चुनाव के लिए मतदान होना है. महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों दलों के गठबंधन की साझा सरकार है. जिसका नेतृत्व विलासराव देशमुख कर रहे हैं. इन चुनावों के लिए राज्य के इन दोनों प्रमुख दलों के बीच सीटों के बँटवारे पर सहमति नहीं बन सकी और अब इन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. मुंबई महानगर पालिका की 227 सीटों के लिए एनसीपी ने कांग्रेस से पहले 100 सीटों की माँग की थी. इस पर कोई सहमति न बन पाने पर उन्होंने 70 सीटों की माँग की लेकिन कांग्रेस एनसीपी को 50 से ज़्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी. इसके चलते दोनों दलों में सीटों के बँटवारे पर विवाद हो गया और अब दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. ग़ौरतलब है कि वर्तमान महानगर पालिका में कांग्रेस के 64 सदस्य हैं जबकि एनसीपी के 14 सदस्य हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें चुनाव मैदान में उतरीं बार बालाएँ07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस लॉटरी ने बदली एक सफ़ाईकर्मी की ज़िंदगी12 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मायानगरी में जगह नहीं रहने को11 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आरती और अज़ान के साझा सुर04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'हिटलर' रेस्तराँ का नाम बदल दिया जाएगा25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में बारिश से जनजीवन बेहाल07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||