BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 अगस्त, 2006 को 02:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हिटलर' रेस्तराँ का नाम बदल दिया जाएगा
रेस्तराँ के मालिकों में से एक का कहना है कि लोगों को जो ठेस पहुँची उस पर उन्हें अफ़सोस है
भारत के यहूदी समुदाय के विरोध के बाद, मुंबई में नाज़ी तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर के नाम पर खोले गए एक रेस्तराँ के मालिकों ने रेस्तराँ का नाम बदलने का फ़ैसला किया है.

पिछले हफ़्ते शुरु हुए इस रेस्तराँ का नाम 'हिटलर्स क्रॉस' रखा गया था और रेस्तराँ के बाहर हिटलर का बड़ा पोस्टर लगाया गया था.

लेकिन भारतीय यहूदी समुदाय के साथ-साथ जर्मनी और इसराइल ने भी इस पर आपत्ति जताई थी और अब पोस्टर हटा लिया गया है और नाम भी बदल दिया जाएगा.

रेस्तराँ के एक मालिक ने माना है कि हिटलर के नाम पर रेस्तराँ का नाम रखना 'अनुचित' था.

 हमारा मक़सद हिटलर या उनके अत्याचारों और विचारधारा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का नहीं था. उनके नाम से लोगों को जो ठेस पहुँची है, हमें उसके लिए अफ़सोस है
मालिकों में से एक

भारतीय यहूदी एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉनथन सोलोमन ने आपत्ति जताते हुए कहा था, "शहर के यहूदी अपमानित महसूस कर रहे हैं और चाहते हैं कि रेस्तराँ का नाम बदला जाए."

मुंबई में यहूदियों की संख्या पाँच हज़ार ही है लेकिन ये समुदाय शहर में काफ़ी असर-रसूख रखता है.

रेस्तराँ के मालिकों में से एक सतीश सभलोक का कहना था, "हमने रेस्तराँ का नाम बदलने का फ़ैसला किया है और हिटलर और नाज़ियों से संबंधित सभी चिन्ह भी हटा लिए हैं."

उनका कहना था, "हमारा मक़सद हिटलर या उनके अत्याचारों और विचारधारा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का नहीं था. उनके नाम से लोगों को जो ठेस पहुँची है, हमें उसके लिए अफ़सोस है."

मालिकों का कहना है कि अगले कुछ ही दिनों में रेस्तराँ के लिए नया नाम खोज लिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
हिटलर के पिता का नाम और मिज़ाज?
13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>