|
गुसलख़ाने में जंगली मेहमान की गुर्राहट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के वडोदरा शहर में रविवार को एक घर में बाथरूम में घुसे तेंदुए ने ख़ासा कोहराम मचाया. दरअसल, जब सुखाड़िया परिवार के लोगों ने खटपट होने पर देखा कि घर में तेंदुआ घूम रहा है तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बाथरूम में घुसे तेंदुए को जल्दी से बाहर से बंद कर दिया. मकान मालिक धीरेन सुखाड़िया बताते हैं, "जब हमने अपने कंपाउंड में तेंदुए को देखा तो हमने फटाफट सारे खिड़की दरवाज़े बंद कर दिए लेकिन वह बाहर घूमता रहा और वहाँ चला गया जहाँ हमारा बाथमरूम है." जब तेंदुआ वहाँ पहुँचा तो घर की नौकरानी वहाँ सफ़ाई कर रही थी, सुखाड़िया ने जल्दी से उसे अंदर बुलाया, इसके बाद तेंदुआ भी अंदर घुस गया तभी उन्होंने दरवाज़ा बंद कर दिया. इसके बाद तेंदुआ अंदर बुरी तरह से गुर्राने लगा और भारी तोड़-फोड़ मचाई. सुखाड़िया बताते हैं, "उसने बाथरूम में रखी सारी चीज़ें तहस-नहस कर दी, हमने जल्दी से फ़ायर ब्रिगेड को फ़ोन किया." इस बीच हज़ारों तमाशबीन सुखाड़िया के घर के बाहर जमा हो गए और थोड़ी देर में वन विभाग की टीम वहाँ पहुँची. वन विभाग के अधिकारी काफ़ी देर तक तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. उनका काम ख़ास तौर पर इसलिए मुश्किल हो गया क्योंकि भारी भीड़ को देखकर तेंदुआ काफ़ी घबरा गया. इसके बाद पुलिस को भीड़ हटाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा तब कहीं जाकर तेंदुए को बेहोश किया जा सका. वडोदरा से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी इस तेंदुए को कुछ दिन बाद जंगल में वापस छोड़ देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली की फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ | भारत और पड़ोस मुंबई में तेंदुए भी उतरे सड़कों पर16 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस उत्तरांचल का नरभक्षी तेंदुआ मारा गया15 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस नरभक्षी बाघ को पकड़ने के प्रयास03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस तीन 'आदमख़ोर' तेंदुए पकड़े गए29 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||