|
'बारूदी सुरंग बिछाने का प्रस्ताव ठीक नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान से लगने वाली सीमा पर बारूदी सुरंग बिछाने और बाड़ लगाने के पाकिस्तानी प्रस्ताव की आलोचना की है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ऐसा करने से इलाक़े में आम लोगों की जान पर जोखिम और बढ़ जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी रिचर्ड बेनेट ने कहा कि वैसे भी मानवाधिकार संगठन दुनिया भर में कहीं भी बारूदी सुरंग बिछाने का विरोध करते हैं. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को यह कहा था कि पाकिस्तान से अफ़ग़ानिस्तान में जा कर लड़ने वाले विद्रोहियों को रोकने में बारूदी सुरंग और बाड़बंदी मददगार साबित होगी. उधर अफ़ग़ानिस्तान सरकार भी इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है. उसका कहना है कि इस क़दम से चरमपंथी हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सकता. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में गृह युद्ध के दौरान काफ़ी संख्या में बारूदी सुरंग बिछाए गए थे जिसका ख़ामियाजा अभी भी लोगों को भुगतना पड़ रह है. तनाव पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हुए हैं. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का आरोप है कि पाकिस्तान में तालेबान लड़ाके प्रशिक्षण पा रहे हैं और उन्हें सीमा पार शह दिया जा रहा है. उन्होंने यहाँ तक आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सरकार अफ़ग़ान लोगों को 'दास' बनाना चाहती है. दूसरी ओर पाकिस्तान इन आरोपों को अस्वीकार करता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लादेन का क़रीबी कमांडर मारा गया'23 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस दस 'पाकिस्तानी' गिरफ़्तार किए गए20 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने 500 तालेबान को पकड़ा'15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नागरिकों की मौत पर भावुक हुए करज़ई10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||