|
आत्मघाती हमले में छह लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि हेलमंद प्रांत के गवर्नर के दफ़तर में हुए आत्मघाती हमले में छह लोग मारे गए हैं. पुलिस प्रमुख के मुताबिक हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में हुए इस हमले में आठ घायल लोग घायल भी हुए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक हमले के समय गवर्नर दफ़तर में नहीं थे. तालेबान के एक प्रवक्ता का कहना है कि ये हमला तालेबान ने किया है और वे गवर्नर को निशाना बनाना चाहता था. तालेबान ने आत्मघाती हमलावर का नाम भी बताया है और कहा है कि वो हेलमंद प्रांत से ही था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हमलावार पहले दफ़तर में घुसा और फिर ख़ुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया. संवाददाता के मुताबिक गवर्नर पर कई जानलेवा हमलों की कोशिश हो चुकी है. हेलमंद के गवर्नर को हाल ही में बताया गया था कि उन्हें पद से बर्ख़ास्त किया जा रहा है हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. हेलमंद प्रांत में पिछले कई महीनों से हिंसक घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'समझौते के कारण तालेबान के हौसले बढ़े'11 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान के लोगों में भरोसे की कमी07 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में 70 तालेबान मारे गए'03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती हमला26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||