|
झड़प में सेना के कर्नल, चरमपंथी की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना के एक अधिकारी और कम से कम एक चरमपंथी की एक मुठभेड़ में मृत्यु हो गई है. इससे पहले नवंबर में भी सेना के एक मेजर ऐसी ही झड़प में मारे गए थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार भारत प्रशासित कश्मीर के बारामुला ज़िले में सेना ने एक गाँव में चरमपंथियों के एक ठिकाने को शनिवार को घेर लिया. बताया जा रहा था कि उस जगह दो तथा-कथित चरमपंथी कमांडरों के अलावा तीन अन्य चरमपंथी भी मौजूद थे और घेरबंदी के तत्काल बाद दोनो ओर से गोलीबारी शुरु हो गई. समाचार एजेंसियों के अनुसार इस दौरान एक गोली सेना के एक कर्नल को जा लगी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया. बीबीसी संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद भी दोनो ओर से गोलीबारी चलती रही और जिस घर को घेरा गया था वह क्षतिग्रस्त हुआ. उनके अनुसार अल-मनसूरन चरमपंथी गुट ने दावा किया है कि उसके सदस्य इस गोलीबारी में शामिल थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसके अलावा पुलिस के अनुसार कुपवाड़ा में शनिवार को ही दस चरमपंथियों ने भारतीय सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जम्मू में चार सैनिक मारे गए10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस तीन चरमपंथियों को मारने का दावा08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरियों को यातनाएँ दी जाती हैं'21 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर पर बात ज़रूरी:कसूरी16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'हिज़्बुल का डिप्टी कमांडर मारा गया'05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||