BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई के तेंदुओं की जंगल वापसी
तेंदुआ
मुंबई में तेंदुओं ने पिछले कुछ सालों में 22 लोगों को मार डाला था
महाराष्ट्र में वन अधिकारियों का कहना है कि लोगों पर हमला करने वाले 17 तेंदुओं को उनके ठिकानों पर वापस भेजा जा रहा है.

पिछले दो सालों में इन तेंदुओं ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के आसपास रहने वाले 22 लोगों को मार डाला था. इसके बाद इन्हें पकड़कर पिंजरों में बंद कर दिया गया था.

तेंदुओं को दो-दो की जोड़ी बनाकर छोड़ा जा रहा है.

अधिकारियों को उम्मीद है कि इन जानवरों और लोगों के बीच के संबंधों को व्यवस्थित किया जा सकेगा.

पर्यावरणवादियों का कहना है कि तेंदुओं को बंदी बनाकर रखना उचित नहीं है. तेंदुओं की लुप्त होती प्रजातियाँ पर्यावरणवादियों के लिए चिंता का कारण है.

संजय गांधी उद्यान मुंबई में स्थित है और यहाँ की बढ़ती आबादी लगातार उद्यान की तरफ़ सरकती जा रही है जिसके कारण जानवरों और लोगों के बीच जगह के लिए संघर्ष बढ़ता जा रहा है.

एक अधिकारी ने बताया कि इन तेंदुओं को शहरों की तरफ़ जाने से रोकने के लिए ज़रूरी है कि उनके भोजन के लिए अधिक से अधिक जानवरों की व्यवस्था की जाए.

पिछले कुछ सालों में इन जानवरों ने अपने ठिकानों से निकल कर शहर की तरफ़ स्थित जंगलों में प्रवेश कर 22 लोगों को मार डाला था.

मरने वालों में अनेक बच्चे भी शामिल थे. इसके बाद 20 तेंदुओं को पकड़ लिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई में तेंदुए भी उतरे सड़कों पर
16 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
नरभक्षी बाघ को पकड़ने के प्रयास
03 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
तीन 'आदमख़ोर' तेंदुए पकड़े गए
29 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>