|
गुप्तचर सूचनाओं के बाद हवाई अड्डे सतर्क | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को विमान अपहरण की संभावना के मद्देनज़र सतर्क कर दिया गया है. गुप्तचर एजेंसियों ने विमान अपहरण की संभावना व्यक्त की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उड्डयन मंत्रालय को गुप्तचर एजेंसियों से ऐसी सूचना मिली है कि चरमपंथी विमान अपहरण की कोशिश कर सकते हैं. चरमपंथी इसके बदले संसद पर सन् 2001 में हुए हमले में सज़ा पाए मोहम्मद अफ़ज़ल की रिहाई की माँग कर सकते हैं. ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद अफ़ज़ल को फाँसी की सज़ा सुनाई है और उनकी अपील राष्ट्रपति के पास विचाराधीन है. उनकी रिहाई को लेकर भारत प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शन भी हुए हैं. उड्डयन मंत्रालय की प्रवक्ता का कहना था कि हवाई अड्डों पर यात्रियों और उनके सामान की जाँच और कड़ी कर दी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई का सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहना है कि अपह्त विमान को बांग्लादेश ले जाया जा सकता है. इससे पाकिस्तान को अलग रखा गया है ताकि उसे कोई मुश्किल पेश न आए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इंडियन' में बम होने की अफ़वाह13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हैरान-परेशान 12 यात्री मुंबई पहुँचे26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में हमलों की चेतावनी11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत18 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस एयर इंडिया विमान आपातस्थिति में उतरा20 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||