BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 नवंबर, 2006 को 14:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लापता बीबीसी रिपोर्टर वापस लौटे
दिलावर ख़ान
दिलावर वज़ीरिस्तान में काम करते रहे हैं
पाकिस्तान के दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में काम करने वाले बीबीसी उर्दू सेवा के रिपोर्टर दिलावर वज़ीर ख़ान मंगलवार को सही सलामत लौट आए हैं. वह सोमवार को अचानक लापता हो गए थे.

दिलावर ख़ान इस्लामाबाद में बीबीसी के दफ़्तर पहुँचे और उन्होंन बताया कि उनकी आँखों पर पट्टी बाँधकर ले जाया गया और उन्हें उनकी रिपोर्टिंग और सूत्रों के बारे में सवाल पूछे गए. लेकिन वे ये नहीं बता पाए कि उनका अपहरण करने वाले कौन थे.

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने पाकिस्तान में अपने गुमशुदा हुए अपने एक रिपोर्टर का पता लगाने के लिए पाकिस्तान सरकार से मदद का अनुरोध किया था.

दिलावर उन कुछ पत्रकारों में से हैं जो वज़ीरिस्तान में पाकिस्तान की सेना और तालेबान समर्थक चरमपंथियों के बीच हो रही लड़ाई के बारे में रिपोर्ट करते रहे हैं.

पाकिस्तान में सेना और चरमपंथियों के बारे में रिपोर्टिंग करते हुए कई पत्रकार लापता हुए हैं और कुछ को तो जीवन से हाथ भी धोना पड़ा है.

पुलिस ने इस बारे में अज्ञात अपहरणकर्ताओं के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया था.

बीबीसी में चिंता

बीबीसी ने दिलावर वज़ीर ख़ान की गुमशुदगी पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी और पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया था कि वह दिलावर ख़ान को खोजने का हर संभव प्रयास करे.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के डायरेक्टर नाइजेल चैपमैन ने दिलावर ख़ान वज़ीर का पता लगाने में मदद के लिए पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय को औपचारिक पत्र लिखा था.

नाइजेल चैपमैन ने पत्र में लिखा, "हम अपने रिपोर्टर दिलावर ख़ान वज़ीर के गुमशुदा होने पर गंभीर रूप से चिंतित हैं और सरकार से दरख़्वास्त करते हैं कि रिपोर्टर का पता लगाने में सरकार मदद करे. इस मामले में हम सरकार के सहयोग के आभारी रहेंगे."

सोमवार की सुबह से दिलावर का कोई अता-पता नहीं मिला था. रविवार को उन्होंने राजधानी इस्लामाबाद के एक इस्लामिक विश्वविद्यालय में अपने भाई ज़ुल्फ़िकार अली से मुलाक़ात की थी.

माना जा रहा है कि अपने भाई से मिलने के बाद सोमवार को वे अपने गृह नगर डेरा इस्माइल ख़ान के लिए रवाना हुए थे.

सोमवार को इस्लामिक विश्वविद्यालय के होस्टल में कुछ अज्ञात लोग आए. ये लोग दिलावर के भाई को ये बताने के लिए ढूँढ़ रहे थे कि दिलावर घायल हो गए हैं.

सूचना

लेकिन दिलावर के भाई ज़ुल्फ़िकार से मिले बिना ही ये लोग वहाँ से चले गए. जब ज़ुल्फ़िकार अली को ये सूचना मिली तो उन्होंने दिलावर के मोबाइल पर फ़ोन किया.

फ़ोन अपने को डॉक्टर जमशेद कहने वाले एक व्यक्ति ने उठाया और कहा कि दिलावर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में मिला जा सकता है.

इसके बाद ज़ुल्फ़िकार अली ने बीबीसी के इस्लामाबाद दफ़्तर से संपर्क किया. बीबीसी ने अपने एक रिपोर्टर को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में भेजा.

ज़ुल्फ़िक़ार अली
दिलावर ख़ान रविवार को अपने भाई ज़ुल्फ़िक़ार अली से राजधानी इस्लामाबाद में मिले थे

लेकिन वहाँ दिलावर ख़ान का कोई पता नहीं चला. ये भी जानकारी मिली कि वहाँ जमशेद ख़ान नाम का कोई डॉक्टर काम नहीं करता.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता शौकत सुल्तान ने बीबीसी को बताया कि उन्हें सूचना के लिए आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय से संपर्क करना चाहिए.

सूचना मंत्रालय के भी एक अधिकारी ने दिलावर ख़ान के बारे में सूचना के लिए आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय से संपर्क करने की सलाह दी.

भाई की हत्या

अगस्त में दिलावर ख़ान का पंद्रह वर्षीय भाई तैमूर वाना नगर में लापता हो गया था और फिर अगले दिन जब वह मिला तो उसके सिर पर भारी चोट थी.

बाद में अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी और अधिकारियों का कहना था कि यह पता नहीं चल पाया है कि उस पर किसने और क्यों हमला किया.

पिछले साल दिलावर ख़ान के मकान पर और एक स्कूल पर जो उनका परिवार चला रहा था, एक बम से हमला किया गया.

दिलावर और उनके परिवार के लोगों को इस हमले में चोट नहीं आई लेकिन वाना में उनके मकान को नुक़सान पहुँचा.

दिलावर ख़ान पहले से यही कहते आए हैं कि उनकी या उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तरी वज़ीरिस्तान में समझौता
05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना
10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में हमला, छह की मौत
02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में हमले, एक सैनिक की मौत
02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
अपने 'तालेबानों' से लड़ता पाकिस्तान
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>