BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 नवंबर, 2006 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल्पसंख्यक आयोग के अधिकार बढ़ेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों तक पूरी तरह नहीं पहुँचा है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने घोषणा की है कि भारत के अल्पसंख्यक आयोग को और अधिकार दिए जाएँगे.

इनमें सांप्रदायिक हिंसा और अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले भेदभाव के मामलों की जाँच करने का अधिकार शामिल होगा.

प्रांतीय अल्पसंख्यक आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक में उन्होंने इसकी घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के लिए जल्दी ही एक विधेयक पारित किया जाएगा.

मनमोहन सिंह ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दशकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए जो कार्यक्रम चलाए गए हैं उनका पूरा लाभ अल्पसंख्यक समुदाय तक नहीं पहुँच पाया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुत इलाक़ों में नए स्कूल खोलने की एक विशेष योजना चलाई जाएगी.

मनमोहन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों और ख़ास तौर पर, अल्पसंख्यक महिलाओं के पिछड़े होने की वजह शिक्षा और शिक्षण संस्थाओं का अभाव है.

केंद्र सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसे क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व की सही स्थिति का आकलन करने के लिए जस्टिस सच्चर समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट जल्द ही सामने आने वाली है.

पिछले दिनों इस रिपोर्ट के अंश अँगरेज़ी समाचारपत्र इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित हुए हैं जिनमें कहा गया है कि भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति अन्य पिछड़ी जातियों के लोगों की तुलना में कहीं अधिक बुरी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>