BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 फ़रवरी, 2006 को 08:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेना में मुसलमानों की गिनती पर हंगामा
प्रणब मुखर्जी
रक्षामंत्री ने कहा है कि सेना का स्वरुप नहीं बदला जा रहा है
सेना में मुसलमानों की संख्या पता लगाने के लिए हो रहे सर्वेक्षण के मामले में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया है.

दोनों सदनों की कार्यवाही में इसे बाधा पहुँची और सदन की बैठक थोड़े समय के लिए स्थगित करनी पड़ी.

सरकार की ओर रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सेना का स्वरुप और छवि नहीं बदलने दी जाएगी लेकिन उनके बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने लोकसभा से वॉक आउट किया.

उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार ने राजेंद्र सच्चर समिति बनाई थी और इसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकारी विभागों में मुसलमानों की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है, इसमें सेना भी शामिल है.

सेना में धर्म के आधार किए जा रहे इस सर्वेक्षण का विरोध किया जा रहा है कि इससे सेना के स्वरुप पर विपरीत असर पड़ेगा.

हंगामा

संसद के बजट सत्र की कार्यववाही औपचारिक रुप से शुरु होते ही पहले ही दिन विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में यह मामला उठाया.

लोकसभा में इस पर हुई संक्षिप्त चर्चा में भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडावाणी ने कहा कि उन्हें राजेंद्र सच्चर समिति के गठन पर ही आपत्ति है क्योंकि इसमें तुष्टिकरण की नीति नज़र आती है.

उन्होंने कहा कि इससे सेना के धर्मनिरपेक्ष छवि पर विपरीत असर पड़ेगा.

लेकिन इस आशंका को खारिज करते हुए रक्षामंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सेना में 1950 के बाद से धर्म के आधार पर कोई आँकड़ा नहीं रखा जाता और आगे भी नहीं रखा जाएगा.

हालांकि सर्वेक्षण के मामले में उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि मुसलमानों की भलाई के लिए सभी सरकारी महकमों में उनकी संख्या का पता लगाया जा रहा है.

लेकिन इस जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया.

इस पर प्रणव मुखर्जी ने आरोप लगाया कि इस मामले पर भाजपा राजनीति कर रही है.

उधर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जसवंत सिंह और उपनेता सुषमा स्वराज ने भी यही मुद्दा उठाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुसलमानों के आरक्षण पर रोक बरकरार
04 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी
07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शरीयत अदालतों पर नोटिस
16 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>