|
सेना में मुसलमानों की गिनती पर हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सेना में मुसलमानों की संख्या पता लगाने के लिए हो रहे सर्वेक्षण के मामले में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया है. दोनों सदनों की कार्यवाही में इसे बाधा पहुँची और सदन की बैठक थोड़े समय के लिए स्थगित करनी पड़ी. सरकार की ओर रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सेना का स्वरुप और छवि नहीं बदलने दी जाएगी लेकिन उनके बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने लोकसभा से वॉक आउट किया. उल्लेखनीय है कि यूपीए सरकार ने राजेंद्र सच्चर समिति बनाई थी और इसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकारी विभागों में मुसलमानों की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है, इसमें सेना भी शामिल है. सेना में धर्म के आधार किए जा रहे इस सर्वेक्षण का विरोध किया जा रहा है कि इससे सेना के स्वरुप पर विपरीत असर पड़ेगा. हंगामा संसद के बजट सत्र की कार्यववाही औपचारिक रुप से शुरु होते ही पहले ही दिन विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में यह मामला उठाया. लोकसभा में इस पर हुई संक्षिप्त चर्चा में भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडावाणी ने कहा कि उन्हें राजेंद्र सच्चर समिति के गठन पर ही आपत्ति है क्योंकि इसमें तुष्टिकरण की नीति नज़र आती है. उन्होंने कहा कि इससे सेना के धर्मनिरपेक्ष छवि पर विपरीत असर पड़ेगा. लेकिन इस आशंका को खारिज करते हुए रक्षामंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सेना में 1950 के बाद से धर्म के आधार पर कोई आँकड़ा नहीं रखा जाता और आगे भी नहीं रखा जाएगा. हालांकि सर्वेक्षण के मामले में उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि मुसलमानों की भलाई के लिए सभी सरकारी महकमों में उनकी संख्या का पता लगाया जा रहा है. लेकिन इस जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट किया. इस पर प्रणव मुखर्जी ने आरोप लगाया कि इस मामले पर भाजपा राजनीति कर रही है. उधर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जसवंत सिंह और उपनेता सुषमा स्वराज ने भी यही मुद्दा उठाया था. | इससे जुड़ी ख़बरें अल्पसंख्यकों के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम16 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मुसलमानों के आरक्षण पर रोक बरकरार04 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस शरीयत अदालतों पर नोटिस16 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस मॉडल निकाहनामे में सुधार की माँग31 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||