BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 अक्तूबर, 2006 को 05:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अफ़ग़ान महिलाओं की स्थिति नहीं सुधरी'
व्यापक घरेलू हिंसा होती है पर प्रशासन कभी-कभी ही मामलों की जाँच करता है: रिपोर्ट
महिलाओं के अधिकारों की पक्षधर एक अंतरराष्ट्रीय संस्था 'विमनकाइंड इंटरनेशनल' ने कहा है कि वर्ष 2001 के बाद अंफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं की स्थिति में कोई ठोस बदलाव नहीं हुए हैं.

इस संगठन का कहना है कि उस समय तालेबान को सत्ता से बाहर करते समय महिलाओं की दी गई 'गारंटी' यानि उनसे किए गये वायदों के बाद वहाँ असल बदलाव नहीं हुआ है.

संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लाखों अफ़ग़ान महिलाएँ और बच्चे अब भी अपने घरों और समाज में व्यवस्थित ढंग से हो रहे भेदभाव और हिंसा के शिकार हैं.

'विमनकाइंड इंटरनेशनल' का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं को कुछ क़ानूनी, नागरिक और संवैधानिक फ़ायदे हुए हैं.

लेकिन ये भी कहा गया है कि महिलाओं की सुरक्षा और समाज में उनकी प्रतिष्ठा की दृष्टि से अनेक गंभीर चुनौतियाँ बाक़ी हैं.

नागरिक और राजनितिक अधिकार

 अफ़ग़ानिस्तान में 57 प्रतिशत लड़कियों की शादी 16 वर्ष की आयु से पहले कर दी जाती है चाहे क़ानून के मुताबिक लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष है
रिपोर्ट

इस संगठन का मानना है कि महिलाओं को असल रूप में नागरिक और राजनीतिक अधिकार मिलने के मुद्दे का तत्काल समाधान किए जाने की ज़रूरत है.

रिपोर्ट में उदाहरण दिए गए हैं कि किस तरह प्रगतिशील महिला सांसद या फिर वे महिलाएँ जो राजनीति में भाग लेना चाहती हैं, उन्हें धमकियों और डर का सामना करना पड़ा है.

कई महिला राहतकर्मियों की हत्या कर दी गई है और कई प्रांत तो वर्ष 2001 के मुकाबले में महिलाओं के लिए और असुरक्षित हो गए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान में 57 प्रतिशत लड़कियों की शादी 16 वर्ष की आयु से पहले कर दी जाती है. वहाँ क़ानून के मुताबिक लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष है.

रिपोर्ट के अनुसार एक ओर व्यापक घरेलू हिंसा हो रही है और दूसरी ओर प्रशासन ऐसे मामलों की कभी-कभी ही जाँच करता है.

बलात्कार के मामले में शिकायत करने वाली महिलाओं को ही विवाह के बाहर यौन संबंध बनाने के लिए जेल में बंद कर दिया जाता है.

अमीना वहूदपहली महिला इमाम
अमरीका की अमीना वहूद नमाज़ पढ़वानेवाली पहली महिला बन गई हैं.
महिलाएँकिस हाल में हैं महिलाएँ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर आइए नज़र डालें महिलाओं की स्थिति पर.
ईरानी लड़कियाँआज़ादी की बयार
क्या ईरानी महिलाओं का जीवन सिर्फ़ परदे के पीछे सीमित रहता है?
कश्मीरी महिलाहिंसा कब ख़त्म होगी?
हिंसा कहीं भी हो भुगतना महिलाओं को पड़ता है. एक कश्मीरी महिला की दास्तान.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>