BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 अक्तूबर, 2006 को 14:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंदूक की नोक पर लाखों के साँप लूटे
ऑस्ट्रेलिया में साँपों का बड़ा अवैध बाज़ार है
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस एक ऐसे लुटेरे की तलाश कर रही है जो एक परिवार को बाँधकर बंदूक की नोक पर करीब एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के साँप लूटकर फरार हो गया.

लुटेरे ने एडिलेड के पास बने एक मकान को अपना निशाना बनाया जहाँ एक परिवार ने पेड़ पर रहने वाले एक दर्ज़न हरे अजगर पाल रखे थे. एक हरे अजगर की कीमत लगभग नौ हज़ार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है.

लुटेरा पिस्तौल लेकर घर में घुसा और लगभग 75 सेंटीमीटर लंबे विषहीन साँपों को थैले में रखकर फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि चोर साँप को ऑस्ट्रेलिया के किसी दूसरे हिस्से में बेचने की कोशिश कर सकता है.

पेड़ पर रहने वाला हरा अजगर विलुप्त होने की क़गार पर है लिहाज़ा अवैध बाज़ार में इसकी ऊँची कीमत मिलती है.

ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को एडीलेड पुलिस के फ़्रेडी पिट ने बताया कि यह कोई मामूली चोरी नहीं है. चोर को पता था कि वह क्या ले जा रहा है.

ख़तरनाक कारोबार

पिट ने बताया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में साँपों का अवैध कारोबार तेज़ी से फल-फूल रहा है, ख़ासकर पूर्वी राज्यों में. ’’

साँपों के वैध कारोबार से जुड़े़ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े डीलरों में से एक के प्रबंधक टिम मेन्सफ़ोर्थ ने अख़बार को बताया, ‘‘ इससे मिलने वाली नकद राशि लोगों को इस धंधे में आने के लिए प्रेरित करती है. ’’

लेकिन इस धंधे में खतरे भी कम नहीं हैं क्योंकि साँप के काटने और शरीर में ज़हर फैलने का भय हमेशा बना रहता है. साथ ही इस तरह के कारोबार के लिए लाइसेंस की भी ज़रूरत होती है.

एक दूसरे डीलर ने अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि अगर कोई चोर एक लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक मूल्य के साँप बेचना चाहता है तो वह शायद पहले से ही ख़रीददार से बात कर चुका होगा.

अजगर और घड़ियालअजगर-घड़ियाल भिड़े
अमरीका के फ़्लोरिडा प्रदेश में एक अजगर और एक घड़ियाल आपस में भिड़ गए.
कोबरा सांपएक गाँवः नागलोग
छत्तीसगढ़ के एक गाँव में इतने सांप हैं कि इसका नाम ही नागलोक पड़ गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
साँप-बिच्छुओं का ज़हर बेअसर
27 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>