|
पाकिस्तान में संसद के पास रॉकेट मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस ने कहा है कि उन्हें राजधानी इस्लामाबाद में संसद भवन के पास एक रॉकेट और एक रॉकेट लाँचर मिला है. संसद की ओर जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया है और बम विशेषज्ञों को बुलाया गया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉकेट को निष्क्रिय कर दिया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जाँच जाँच शुरु कर दी गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर को एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए रोक रखा है." इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के रावलपिंडी स्थित निवास के पास विस्फोट हुआ था. इस धमाके में किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा था. अधिकारी उस विस्फोट की भी जाँच कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निवास के पास धमाका04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाक कार्रवाई करके दिखाए-मनमोहन04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत सबूत दे, तो कार्रवाई होगी'02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ पर बरसीं क़दीर ख़ान की बेटी 02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत पाकिस्तान को सबूत देने को तैयार01 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुंबई धमाकों में पाकिस्तान का हाथ'30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||