BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 सितंबर, 2006 को 04:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूखे को मिलेगा मुफ़्त खाना

भिखारी
मुफ़्त रसोई घर तैयार करने के लिए सामाजिक संस्थानों की मदद ली जा रही है
गुजरात सरकार जगह जगह मुफ़्त रसोई घर चलाने के लिए सामाजिक संस्थानों की मदद ले रही है.

इसका मकसद संकट के समय भूखे लोगों को भोजन मुहैया कराना है.

राज्य सरकार ने इसके लिए ग़ैर सरकारी संस्थानों से संपर्क करना शुरु कर दिया है.

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति सचिव एसके नंदा ने बताया, "इसका उद्देश्य संकट में फंसे लोगों तक मदद पहुँचाना है. कई धार्मिक और सामाजिक संस्थान पका पकाया मुफ़्त खाना देते हैं लेकिन लोगों को ये मालूम नहीं है कि कहाँ उन्हें इस तरह की सुविधा मिलेगी."

संकट के समय राहत

उन्होंने बताया कि सूरत में आई भारी बाढ़ के बाद 32 संस्थानों की मदद से प्रयोग के तौर पर मुफ़्त रसोई घर तैयार किए गए जो अभी भी लगभग 25 हज़ार लोगों को रोजाना भोजन मुहैया करा रहे हैं.

एसके नंदा कहते हैं, "हमने स्टेशन के निकट केंद्रीय दफ़्तर खोला है जहाँ टेलीफ़ोन कनेक्शन भी है. इससे जिन लोगों के घर बाढ़ से तबाह हो गए हैं और जिनको रसद नहीं मिल रही है, वे मदद ले सकते हैं."

राज्य सरकार मुफ़्त भोजन देने वाले संगठनों के बारे में सूचना इकठ्ठा कर रही है.

ज़रूरी आंकड़े उपलब्ध हो जाने के बाद कॉल सेंटर खोला जाएगा जिसका केंद्रीय मुख्यालय सूरत में होगा.

यह ज़रुरदमंद लोगों के साथ दोतरफ़ा संपर्क कायम रखने में मदद करेगा. साथ ही जो भूखे हैं या कुपोषण के शिकार हैं उन तक बना बनाया खाना पहुँचाने में मदद मिलेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
गुजरात में स्थिति गंभीर, सेना तैनात
20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में बाढ़, 60 हज़ार को निकाला
19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सूरत शहर में व्यापक सफ़ाई अभियान
14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भूकंप के हल्के झटके
06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>