|
राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का अफ़ग़ान दौरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ दो दिन का अफ़ग़ानिस्तान दौरा बुधवार को शुरू कर रहे हैं जिस दौरान वह वहाँ के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे जिनमें तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ाई भी एक मुद्दा है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ बुधवार को काबुल पहुँचे हैं. उत्तर अटलांटिक संधि नैटो के महासचिव याप डी हूप शेफ़र भी अफ़ग़ानिस्तान का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि तालेबान के ख़िलाफ़ युद्ध का जीता जाना बहुत ज़रूरी है और यह युद्ध जीता जाएगा. अफ़ग़ानिस्तान में तैनात नैटो सेनाओं को हाल के दिनों में तालेबान के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारी नुक़सान उठाना पड़ा है. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की अफ़ग़ान यात्रा ऐसे समय हो रही है जब एक दिन पहले ही मंगलवार को अफ़ग़ान सीमा पर उत्तरी वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थकों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेता इस क्षेत्र में चरमपंथियों की गतिविधियों पर रोकथाम के संबंध में बातचीत करेंगे. सीमापार से चरमपंथी गतिविधियों को लेकर अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव रहा है. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने राष्ट्रपति करज़ई के कार्यालय के हवाले से कहा, "पाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष, आपसी सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत होगी.'' इस यात्रा पर पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तस्नीम असलम का कहना था, ''दोनों नेता आपसी संबंधों के विषय में बातचीत करेंगे. साथ ही आर्थिक सहयोग और अफ़ग़ानिस्तान में निर्माण गतिविधियों और आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में सहयोग पर चर्चा होगी.'' पाकिस्तान ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थकों के साथ इलाक़े में अशांति ख़त्म करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और इसमें तय हुआ है कि क़बायली अपने यहाँ से सभी विदेशी चरमपंथियों को बाहर निकालेंगे. साथ ही इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सीमापार से हमले न हों. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान को लेकर पाक-अफ़गान वार्ता24 जून, 2006 | भारत और पड़ोस प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा की वजह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'कंधार में 200 तालेबान लड़ाके मारे गए'03 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, पाँच की मौत04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तरी वज़ीरिस्तान में समझौता05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||