BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 अगस्त, 2006 को 01:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आरक्षण विरोधी प्रदर्शन ने ज़ोर पकड़ा
आरक्षण का विरोध करते मेडिकल छात्र (फ़ाइल चित्र)
मेडिकल छात्र उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण का कड़ा विरोध कर रहे हैं
केंद्रीय मंत्रिमंडल के उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण को मंज़ूरी दिए जाने के फ़ैसले के विरोध में दिल्ली के मेडिकल छात्र गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर हैं.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थाम ( एम्स), मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के रेज़ीडेंट डॉक्टरों ने भी गुरुवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है.

रेज़ीडेंट डॉक्टरों के अवकाश पर होने के कारण अस्पतालों के कार्य पर असर पड़ सकता है.

आरक्षण विरोध के लिए गठित संगठन 'यूथ फॉर इक्वलिटी' की डॉक्टर नेहा गामी ने बीबीसी को बताया कि दिल्ली के सारे जूनियर डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे. लेकिन आपात सेवाओं को इससे अलग रखा गया है.

इसके पहले बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) के मेडिकल छात्रों ने काला दिवस मनाया.

मेडिकल छात्रों ने सरकार के फ़ैसले के विरोध में मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया था. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी और पुलिस ने उन आँसू गैस के गोले दागे थे.

विधेयक

ग़ौरतलब है कि सोमवार को मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण से संबंधित विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी दे दी थी.

यह विधेयक संसद के समक्ष इसी सत्र में लाया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने जानकारी दी थी कि विधेयक संसद में 25 अगस्त तक लाया जा सकता है.

इस विधेयक के तहत आईआईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरक्षण का प्रावधान होगा.

माना जा रहा है कि इसमें अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत तक के आरक्षण का प्रावधान हो सकता है और आरक्षण एक ही बार में नहीं बल्कि विभिन्न चरणों में होगा.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में वीरप्पा मोइली समिति अपनी अंतरिम रिपोर्ट पहले ही पेश कर चुकी है.

कुछ समय पहले जब मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह ने केंद्र सरकार की सहायता से चलने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की बात कही थी तो काफ़ी हंगामा हुआ था.

इसके विरोध में दिल्ली और कई शहरों के मेडिकल छात्र और डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे.

संसदकितना उचित आरक्षण?
आरक्षण पर छिड़ी बहस में दोनों पक्षों के तर्कों को समेटती विवेचना-
एक छात्राआरक्षण पर फ़ैसला
कोर्ट ने कहा है कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में जगह नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
आरक्षण विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी
21 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'निजी क्षेत्र में आरक्षण उचित नहीं'
28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
हड़ताली डॉक्टर काम पर लौटे
01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
'आरक्षण संवैधानिक सच्चाई है'
21 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में आरक्षण विरोधी रैली
20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>