BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 मई, 2006 को 07:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में आरक्षण विरोधी रैली
हड़ताल
मेडिकल छात्रों की हड़ताल नौवें दिन में प्रवेश कर गई है
दिल्ली में शनिवार को आरक्षण के विरोध में एक रैली हो रही है. इस मुद्दे पर डॉक्टरों को समर्थन देने के लिए दूसरे छात्र भी रैली में शामिल हैं.

'यूथ फॉर इक्वलिटी' के बैनर तले सैंकड़ों छात्र मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से रैली में शिरकत कर रहे हैं.

इस रैली में डॉक्टरों के अलावा पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईटी के छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं.

छात्र दिल्ली में कई जगह से होते हुए जंतर-मंतर पर एकत्रित हो रहे हैं.

इस रैली के साथ ही राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल नौवें दिन में प्रवेश कर गई है.

छात्र उच्च शिक्षा संस्थानों में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27.5 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने के प्रस्ताव के वापस लेने की माँग कर रहे हैं.

इस बीच दिल्ली में आरक्षण विरोधियों और समर्थकों के बीच झड़प की ख़बरें मिली हैं.

झड़पें

शुक्रवार रात देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरु विश्विद्यालय में आरक्षण समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़पे हो गई.

हालांकि किसी अप्रिय घटना से पहले ही स्शिति काबू में कर लिया गया.

बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस की झड़प तब शुरू हुई जब एक स्थानीय अंग्रेज़ी अख़बार के कार्यालय के पास छात्रों ने टीवी पत्रकारों पर कथित रूप से हमला किया.

आरक्षण समर्थक छात्र मीडिया पर उन्हें पर्याप्त कवरेज़ नहीं देने का आरोप लगा रहे थे.

मंत्रिसमूह की सिफ़ारिश

पूरे मामले का हल निकालने के लिए रक्षा मंत्री प्रणव मुख़र्जी की अध्यक्षता में गठित मंत्रिसमूह ने शुक्रवार को बैठक की जिसमें तीन प्रस्ताव सामने आए हैं.

इसमें भविष्य में बनने वाले शिक्षा संस्थानों में आरक्षण व्यवस्था और मौजूदा संस्थानों में चरणबद्ध तरीक़े सीटों की संख्या बढ़ाना शामिल है ताकि सामान्य वर्गें के उम्मीदवारों पर इसका प्रभाव न पड़े.

मंत्रिसमूह शनिवार को अपनी सिफ़ारिशें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपेगा जिस पर विभिन्न राजनैतिक दलों से राय माँगी जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
आरक्षण पर विचार के लिए समिति
17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
आरक्षण मुद्दे पर फिर विवाद उठा
08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>