BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 मई, 2006 को 09:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आरक्षण पर सरकार में मतभेद नहीं'
अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह का कहना है कि आरक्षण पर भ्रम फैलाया जा रहा है
भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण दिए जाने के मामले में मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह ने लोकसभा में कहा है कि इस पर सरकार में कोई मतभेद नहीं है.

उन्होंने दोहराया कि सरकार आरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध है और ब पीछे हटने का प्रश्न नहीं है लेकिन सरकार सामाजिक टकराव टालने के दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहती है.

उधर भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वो आरक्षण के समर्थन में है.

पीएमके नेता रामदॉस के ध्यानकर्षण प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि संविधान संशोधन के बाद आरक्षण लागू होने में पाँच राज्यों के चुनावों की वजह से देर हुई है.

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, "इस मसले पर भ्रमित करने की कोशिश की गई. यहाँ तक कि चुनाव आयोग को भी भ्रम हुआ."

उन्होंने विपक्ष के इस आरोप का खंडन किया कि आरक्षण को लेकर सरकार में कोई मतभेद है.

उन्होंने कहा, "न सरकार के भीतर कोई मतभेद है और न मतभेद होने की कोई संभावना है."

छात्रों के आंदोलन के बारे में अर्जुन सिंह ने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है इसलिए वे आंदोलन को ग़लत नहीं ठहरा रहे हैं.

बहस में हिस्सा लेते हुए भाजपा के नेता संतोष गंगवार ने कहा कि भाजपा पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का पूरा समर्थन करती है.

बहस के दौरान सभी दलों ने डाक्टरों की हड़ताल पर चिंता जताई और कहा कि सरकार को यथायोग्य क़दम उठाना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'आरक्षण का फ़ैसला नहीं बदलेगा'
16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>