|
स्वास्थ्य सेवाएँ आंशिक रुप से प्रभावित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रसन्न होता ने कहा है कि शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के चलते सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएँ आंशिक रुप से प्रभावित हुई हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने डॉक्टर हड़ताल पर हैं. प्रसन्न होता ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए क़दम उठा रही है कि स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर न पड़े. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल ख़त्म करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को सरकार उनकी सेवा के लिए पैसा देती है. सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पिछड़ी जाति के लोगों के लिए आरक्षण करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने उन पर आँसू गैस और धुँए के प्रयोग किया था. इसी के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस बीच मानव संसाधान मंत्री अर्जुन सिंह ने आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों के ख़िलाफ़ दिल्ली में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. डॉक्टर उन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की माँग कर रहे हैं जिन्होंने छात्रों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी. आईएमए यानि भारतीय मेडीकल एसोसिएशन ने सोमवार को दिल्ली में बंध का आह्वान किया है. आईएमए के अध्यक्ष संजीव मलिक ने बीबीसी को बताया कि सोमवार को सब सरकारी और निजी अस्पताल और मेडिकल संस्थान बंद रहेंगे. उधर मुंबई में भी शनिवार को छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है. आईएमए के अध्यक्ष संजीव मलिक ने कहा है कि अगर अगले 48 घंटों में उनकी माँग न मानी गई तो बुधवार को मुंबई में स्वास्थ्य सुविधाएँ आईएमए इस महीने बैठक कर रही है जिसमें तय होगा कि अगर सरकार उनकी माँगों पर ध्यान नहीं देती तो आगे क्या करना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आरक्षण:दिल्ली में डॉक्टर हड़ताल पर12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने अर्जुन को 'बरी' किया10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अभी आरक्षण लागू न करे विश्वविद्यालय'24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस किसके ज़िम्मे है सामाजिक न्याय का प्रश्न12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आरक्षण मुद्दे पर फिर विवाद उठा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||