|
मुलायम बाँटेंगे 250 करोड़ की साड़ियाँ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने राज्य की ग़रीब महिलाओं के बीच साड़ियाँ बाँटने की विशेष योजना की घोषणा की है. इसके लिए सरकार 250 करोड़ रूपए ख़र्च करेगी. इसके लिए राज्य विधानसभा में वर्ष 2006-2007 के लिए एक पूरक बजट प्रस्ताव पेश किया गया. इस पूरक बजट में 400 करोड़ रूपए का भी प्रावधान है जिसका इस्तेमाल राज्य के बेरोज़गार युवाओं को भत्ता देने के लिए किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बेरोज़गारी भत्ते का वितरण पहले ही शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, राज्य की लड़कियों की पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए 600 करोड़ रूपए ख़र्च किए जा रहे हैं. राज्य के राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी ने यह कहते हुए इन योजनाओं को सही ठहराया कि उनकी सरकार निचले तबके के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन विपक्षी नेता भारतीय जनता पार्टी के लालजी टंडन ने आरोप लगाया है कि यह सब कुछ आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. टंडन ने आरोप लगाया कि मुलायम सिंह यादव सार्वजनिक धन का उपयोग करके चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रस्ताव पर काफ़ी विवाद होने की संभावना है क्योंकि विपक्षी पार्टियाँ इसे सरकारी धन के दुरूपयोग के रूप में देखेंगी. अगले वर्ष के शुरू में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसमें सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को विपक्षी दलों की ओर से कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें राजा भैया एक बार फिर मंत्री बने21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में बारिश से 22 मौतें10 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस दलबदल का मामला फिर स्पीकर के पास28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस स्पीकर ने बसपा की याचिका रद्द की07 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मैं कभी भी ब्राह्मण-विरोधी नहीं थी'09 जून, 2005 | भारत और पड़ोस मायावती सोनिया गाँधी से मिलीं16 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस मुलायम की स्थिति मज़बूत | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||