|
आर-पार की लड़ाई होगी: नटवर सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निलंबित पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि वो आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और जल्दी ही पार्टी को जवाब देंगे. पार्टी की सदस्यता से निलंबित किए जाने और कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद नटवर सिंह ने कड़ा रवैया अपनाया है. समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह, जद-यू नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ खड़े नटवर सिंह ने सीधे सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि एक भी चुनाव नहीं जीतने वाले प्रधानमंत्री उन्हें क्या सिखाएंगे. नटवर सिंह का कहना था," मैंने प्रणव मुखर्जी का बयान सुना है. वो कहते हैं कि मैंने पार्टी को अपमानित किया है. मैं ये कहना चाहता हूं कि पार्टी में हत्यारे और बलात्कार के आरोपी लोग हैं. क्या उनसे पार्टी सम्मानित हो रही है." नटवर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी सीधा निशाना साधा. पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि वो अपना जवाब बुधवार को देंगे और सभी देखेंगे कि वो क्या कहते हैं. उनका कहना था कि ये आर-पार की लड़ाई होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कड़ी आलोचना की और कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत के 11 प्रधानमंत्रियों में से मनमोहन सिंह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने नगरपालिका तक का चुनाव नहीं लड़ा है इसलिए उनका नाम गिनीज़ बुक में जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में नटवर सिंह ने अमरीका के साथ परमाणु संधि और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी की बजाय अन्य दलों के रुख का समर्थन किया है. भाजपा की प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी ने भी नटवर सिंह को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किए जाने के मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संवाद समिति पीटीआई के अनुसार भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि नटवर सिंह को निलंबित करना सोनिया गांधी को बचाने का प्रयास है. उनका कहना था कि सोनिया गांधी पर भी ये आरोप हैं कि उन्होंने इराकी अधिकारियों को तेल अनुबंधों के मामले में पत्र लिखे थे और इसी कारण उन्हें बचाने के लिए नटवर सिंह को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति ही है कि जब कभी पार्टी अध्यक्ष को परेशानी से बचाना होता है तो वह अपने सदस्यों की बलि चढ़ा देती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कांग्रेस ने नटवर सिंह को निलंबित किया08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व मंत्रियों वाले विवाद ‘वॉर्म अप’ मैच हैं08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस इराक़, वोल्कर और नटवर सिंह08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस विपक्ष ने लोक सभा का बहिष्कार किया08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अख़बारों में छाए नटवर सिंह09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नटवर ने इस्तीफ़ा न देने की बात दोहराई04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने नटवर से एक और पद छीना05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दबाव में टूटे नटवर, त्यागपत्र दिया06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||