BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 अगस्त, 2006 को 16:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सवालों से उभरा विवाद
क़िताब
परीक्षा में धार्मिक और राजनैतिक पहलुओं से जुड़े सवाल पूछे जाने पर विवाद हो गया है.
गुजरात में आयुर्वेद डॉक्टरों की बहाली परीक्षा में पूछे गए सवालों से विवाद उत्पन्न हो गया है. इन सवालों का ताल्लुक धार्मिक,राजनीतिक पहलुओं से है.

राज्य की लोक सेवा आयोग यानी जीपीएससी से संचालित इस परीक्षा में एक सवाल था - 'ईसाईयों को धर्म परिवर्तन का अधिकार है'. यह किसका कथन है?

जवाब के लिए चार विकल्प थे - सोनिया गाँधी , सिस्टर निर्मला, पोप बेनेडिक्ट या फादर प्रकाश.

इसी तरह के लगभग 12 सवाल प्रश्नपत्र में दिए गए थे जिनमें से कुछ केंद्र सरकार से संबंधित थे और कुछ में राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की गई थी.

विरोध

स्थानीय समाजशास्त्री अच्युत यागनिक ने अपनी प्रतिक्रिया में बीबीसी से कहा, "इससे बौद्धिक दिवालिएपन का पता चलता है. जीपीएससी से जो भी बहाली होती है वो राजनैतिक नियुक्तियाँ हैं."

जीपीएससी के चेयरमैन आईएम भावसर ने कहा, "हमें खुद प्रश्नपत्र देखकर आश्चर्य हुआ. लेकिन अब कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि परीक्षा हो चुकी है."

उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र तैयार करने और उसकी छपाई में पूर्ण गोपनीयता बरती जाती है.

भावसर ने बताया कि जब भी लोक सेवा आयोग की अगली बैठक होगी, उसमें यह मुद्दा उठाया जाएगा और जिन्होंने भी ये सवाल तैयार किए हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई पर भी चर्चा की जाएगी.

गुजरात में इससे पहले भी समाज विज्ञान की एक क़िताब पर विवाद हो चुका है जिसमें हिटलर की प्रशंसा की गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोदी विरोधी मुहिम तेज़ हुई
19 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई
08 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
मुसलमानों के बहिष्कार की धमकी
04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>