|
'आतंकवाद के ख़िलाफ़ रुख़ कड़ा हो' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वो जी आठ सम्मेलन में इस बात पर ज़ोर देंगे कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय दुनिया भर में कहीं भी आतंकवाद के ख़िलाफ कड़ा रवैया अपनाए. सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित समूह आठ सम्मेलन के एक विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा " आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जिससे दुनिया भर के कई देश और वहां के लोग प्रभावित हो रहे हैं. " उन्होंने कहा "मुंबई और श्रीनगर में पिछले दिनों के हमलों ने ऐसी घटनाओं में होने वाली मानवीय क्षति एक बार फिर दर्शा दी है. " प्रधानमंत्री का कहना था कि वो इस सम्मेलन में शामिल हो रहे सभी नेताओं को इस बात के लिए राज़ी करने की कोशिश करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय दुनिया भर में कहीं भी आतंकवाद के ख़िलाफ कड़ा रवैया अपनाए. उन्होंने कहा " जहां कहीं भी ऐसी घटना होती है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी भर्त्सना करनी चाहिए. आतंकवादियों को अलग थलग करना चाहिए भले ही वो किसी भी देश के या समूह के हों." उनका कहना था कि आतंकवादियों को समर्थने देने वाले गुटों और देशों के ख़िलाफ भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कड़ा रुख अपनाना चाहिए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत, ब्राज़ील, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, चीन, कांगो और कज़ाकिस्तान को इस सम्मेलन के एक विशेष सत्र में बुलाने के लिए रुस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन का धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक ऐसा मौका है जहां औद्योगिक देशों और उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों के बीच एक संवाद हो सकता है. विभिन्न विकासशील देशों के साथ जी आठ देशों की बैठक सोमवार को होनी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'धमाकों से शांति प्रक्रिया मुश्किल हुई'15 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को प्रधानमंत्री की चेतावनी14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत के आरोप बेबुनियाद: पाकिस्तान14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'मदद के लिए तैयार' मुशर्रफ़14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अब तक 300 लोगों से पूछताछ13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||