|
आत्मघाती हमले में शिया मौलवी की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में हुए आत्मघाती बम धमाके में एक वरिष्ठ शिया मौलवी समेत तीन लोग मारे गए हैं. धमाका शिया नेता मौलाना हसन तुराबी के घर के सामने हुआ. धमाके में आत्मघाती हमलावर और शिया मौलवी के एक रिश्तेदार की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि अल्लामा हसन तुराबी की अस्पताल में मौत हो गई. कराची के पुलिस उप महानिरीक्षक मुश्ताक़ शाह ने रॉयटर्स को बताया कि हमले में शिया मौलवी के दो अंगरक्षक घायल हुए हैं. अप्रैल में भी हसन तुराबी पर हमला हुआ था लेकिन वे बच गए थे. उस समय उनकी कार पर हमला किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर ने मौलवी हसन तुराबी के पास जाकर धमाका किया. उस समय तुराबी अपनी कार में सवार होने जा रहे थे. धमाके में वे बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर ज़ख़्म के कारण उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. धमाके में घायल हुए उनके दो अंगरक्षकों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें तनावग्रस्त कराची में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची धमाके की न्यायिक जाँच के आदेश12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची बम धमाके में 50 से अधिक मौतें11 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में भगदड़, कई मरे09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में बस लूट का आँखों देखा हाल16 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी दूतावास के पास धमाका02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||